IND vs Wi : रविचंद्रन अश्विन ने किया बड़ा कारनामा, मारी कुंबले-भज्जी के खास क्लब में एंट्री

IND vs Wi : टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में कहर बरपाया हुए बड़ा कारनामा…

Aswin 02 | Sach Bedhadak

IND vs Wi : टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में कहर बरपाया हुए बड़ा कारनामा कर दिया है। वो अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन के खेल में 5 विकेट चटकाते हुए अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करते हुए महान क्रिकेटर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के खास क्लब में एंट्री कर ली है।

यह खबर भी पढ़ें:- ICC ODI WC 2023 : CAB ने वर्ल्ड कप के मैचों की लिस्ट की जारी, जानिए भारत-पाकिस्तान की टिकट की प्राइस

Aswin 01 6 | Sach Bedhadak

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्र्रीय क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बेटिंग लाइन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने 24.3 ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए है। अश्विन ने पहले तेगनारायण चंद्रपॉल को अपने जाल में फंसाया। उन्हें आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच और वह पिता और बेटे को आउट करने वाल पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है।

Ashwin 01 | Sach Bedhadak

इसके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग बेथवेट का शिकार किया। इसके बाद उन्होंने जोमेल वारिकन और अल्जारी जोसेफ को आउट किया था। अल्जारी जोसेफ के विकेट के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए है। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन 4 हजार रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की तो पहले नंबर पर महान क्रिकेटर अनिल कुंबले का नाम शामिल है, जिन्होंने कुल 956 विकेट चटकाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 711 विकेट चटकाए हैं। अब तीसरे नंबर पर अश्विन का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने 701 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *