Rajasthan Election: कल आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची! इन नामों पर मुहर लगना तय, देखें लिस्ट

जयपुर और दिल्ली में चले लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी। कांग्रेस ने पिछली बार की तरह 32 नामों को फिर से मौका दिया है। वहीं अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से ललित यादव मैदान में उतारा है।

Rajasthan Police 95 | Sach Bedhadak

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर और दिल्ली में चले लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी। कांग्रेस ने पिछली बार की तरह 32 नामों को फिर से मौका दिया है। वहीं अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से ललित यादव मैदान में उतारा है। सच बेधड़क के जानकार सूत्रों की माने तो कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी कर सकती है। कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में संभावित उम्मीदवार कौन हो सकता है। आइए देखिए इसकी पूरी लिस्ट…

इन नामों पर लग सकती है मुहर

  • करणपुर – गुरमीत सिंह कुन्नर या रूबी कुन्नर
  • बाड़मेर-मेवाराम जैन,
  • पचपदरा – मदन प्रजापत
  • खाजूवाला – गोविन्द मेघवाल
  • बीकानेर पश्चिम से BD कल्ला
  • अंता-प्रमोद जैन भाया
  • बारां- पाना चंद मेघवाल
  • तारानगर-नरेंद्र बुडानिया
  • सरदारशहर – अनिल शर्मा
  • झुंझुनूं- बृजेन्द्र ओला
  • नवलगढ़-राजकुमार शर्मा
  • फतेहपुर-हाकम अली
  • कोटपूतली – राजेन्द्र यादव
  • दूदू – बाबूलाल नागर
  • सिविल लाइन्स – प्रताप सिंह खाचरियावास
  • आदर्श नगर-रफीक खान
  • जमवारामगढ़ – गोपाल मीना
  • बानसूर – शकुंतला रावत
  • रामगढ़-सफिया खान या जुबेर खान
  • डीग – कुम्हेर – विश्वेन्द्र सिंह
  • वैर-भजन लाल जाटव
  • नगर से वाजिब अली
  • बसेड़ी – खिलाड़ी लाल बैरवा
  • बाड़ी – गिरिराज सिंह मलिंगा
  • राजखेड़ा- रोहित बोहरा
  • सपोटरा-रमेश मीना
  • बांदीकुई से गजराज खटाना
  • दौसा-मुरारी लाल मीणा
  • लालसोट-परसादी लाल मीणा
  • केकड़ी – रघु शर्मा
  • मसूदा – राकेश पारीक
  • नावां महेंद्र चौधरी
  • शेरगढ़-मीना कंवर या उम्मेद सिंह
  • पोकरण- सालेह मोहम्मद
  • सांचौर-सुखराम विश्नोई
  • रानीवाड़ा-रतन देवासी
  • सलूम्बर – रघुवीर मीना
  • बांसवाड़ा- अर्जुन बामनिया
  • बेगूं- राजेन्द्र बिधूड़ी
  • निम्बाहेड़ा-उदय लाल आंजना
  • मांडल-रामलाल जाट
  • जहाजपुर-धीरज गुर्जर
  • कोटा दक्षिण- राखी गौतम
  • कोटा उत्तर से शांति या अमित धारीवाल