Multibagger Stocks : गैस सप्लाई करने सप्लाई करने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के निवेश के बनाए 1.20 करोड़

Multibagger Stocks : लिंडे इंडिया लिमिटेड (Linde India Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीते 5 साल…

linde | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : लिंडे इंडिया लिमिटेड (Linde India Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बीते 5 साल में कंपनी ने 944 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 31 अगस्त 2003 को कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 38.65 रुपए के भाव था। जो 24 जुलाई 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर बढ़कर 4600 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 11,726 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेशक किया होता तो मौजूदा वक्त में वो 1.20 करोड़ रुपए का मालिक होता।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

image 68 | Sach Bedhadak

निवेशकों को लखपति से करोड़पति बनाने वाले लिंडे इंडिया के शेयर पिछले एक साल में करीब 24 फीसद रिटर्न दिया हैं। वहीं YTD पर यह शेयर अब तक 30 फीसदी तक चढ़ गया है। जबकि पिछले 6 महीनों में 34.77 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है। 24 जुलाई को यह शेयर 0.54% की तेजी के साथ 4,600.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक का हाई 4641 रुपये और 52 वीक का सबसे लो 3933 रुपये है।

image 69 | Sach Bedhadak

5 साल में 10 गुना की रकम
लिंडे इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों के पैसों को 10 गुना बढ़ा दिया है। बता दें कि 27 जुलाई 2018 को कंपनी का शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 436 रुपए के भाव था, जो 24 जुलाई 2023 को बढ़कर 4600 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 953 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का दांव खेलता और अपने शेयरों को अबतक होल्ड करके रखता तो मौजदा वक्त में उसकी रकम बढ़कर 10.56 लाख रुपए हो जाती।

lande 01 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
यह कंपनी औद्योगिक क्षेत्र में गैस सप्लाई करने का काम करती है। इसके अलावा लिंडे इंडिया लिमिटेड उत्पाद खंड में मुख्य रूप से प्राथमिक इस्पात, कांच और रासायनिक उद्योगों में पाइपलाइन गैस आपूर्ति और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में मध्यम आकार की मांगों को पूरा करती है। वहीं विनिर्माण और निर्माण उद्योग में गैसों की छोटी मांग को पूरा करने के लिए सिलेंडर (पैकेज्ड गैस) में कंप्रेस्ड गैस की आपूर्ति करती है। लिंडे 2022 में $33 बिलियन की बिक्री के साथ एक अग्रणी वैश्विक औद्योगिक गैस और इंजीनियरिंग कंपनी है। हम उच्च गुणवत्ता वाले समाधान, प्रौद्योगिकियां और सेवाएं प्रदान करके अपनी दुनिया को हर दिन अधिक उत्पादक बनाने के अपने मिशन को पूरा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *