Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

Multibagger Stocks : हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह कंपनी पंखा, एयर कंडीशनर,…

Havells India | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : हैवेल्स इंडिया (Havells India) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। यह कंपनी पंखा, एयर कंडीशनर, आदि बिजली के प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है। हालांकि कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह स्टॉक 3 फीसदी के आसपास गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 3.19% गिरावट के साथ 1348 रुपए पर बंद हुआ है। अब आगे की बात करें तो जून तिमाही के उम्मीद से बेहतर परिणाम के दम पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी ऐड रेटिंग को बरकरार रखा है।

यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव

image 62 | Sach Bedhadak

20 साल में बनाया करोड़पति

हैवेल्स इंडिया के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
बता दे कि 25 जुलाई 2003 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.88 रुपए के भाव था। जो 22 जुलाई 2023 को बढ़कर 1300 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 70,542% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह शेयर 3.19% गिरावट के साथ 1348 रुपए पर बंद हुआ है।

image 63 | Sach Bedhadak

अगर कोई व्यक्ति 20 साल पहले इस शेयर में 10 हजार रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में वो 6 करोड़ से ज्यादा का मालिक होता। YTD पर यह शेयर इस साल 18.57% तक बढ़ चुका है। हालांकि इसके बाद मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते भाव में सुस्ती आई जिसके चलते शेयर इस हाई लेवल से 7 फीसदी से अधिक नीचे आ गया है।

image 64 | Sach Bedhadak

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में आई बढ़ोतरी
चालू फाइनेंशियली ईयर 2023-24 की तिमाही अप्रैल-जून 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी तक बढ़ गया है, जो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के 8 फीसदी के अनुमान से काफी अधिक रहा है। 52 वीक में हैवेल्स इंडिया को हाई लेवल 1,408.30 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,258.60 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 84441 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *