बर्बाद करने के बाद अब मालामाल कर रहा है ये शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 220 रुपए के पार जाएगा भाव

ब्यूटी और फैशन के क्षेत्र में ब्रांड नायका (Nykaa) की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों के लिए साल 2023 मालामाल करने वाला नहीं…

Nykaa 1 | Sach Bedhadak

ब्यूटी और फैशन के क्षेत्र में ब्रांड नायका (Nykaa) की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों के लिए साल 2023 मालामाल करने वाला नहीं रहा है। साल 2022 में लगभग 56% की गिरावट के बाद नायका के शेयर में इस साल वाईटीडी आधार पर लगभग 20% की तेजी आई है। इस शेयर पर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर 220 रुपए के पार जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: हर शेयर पर 4 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 5 साल में दिया 348.23% का मल्टीबैगर रिटर्न

शुक्रवार को शेयरों में आई जबरदस्त तेजी
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को नायका के शेयर में लगभग 2% की तेजी आई है और इस शेयर का भाव 170 रुपए के पार पहुंच गया है। यह शेयर अभी भी 26 अप्रैल 2023 को अपने 52 वीक के निचले स्तर 114.25 से 60 प्रतिशत से अधिक आगे बढ़ चुका है। बता दें कि 18 दिसंबर 2023 को 183.40 रुपए के अपने 52 वीक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Nayaka 01 | Sach Bedhadak

ब्रोकरेज ने दी ये सलाह
नायका के शेयर पर अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस से मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। इस शेयर के लिए नुवामा ने 187 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। हालांकि ब्रोकरेज बढ़ती प्रतिस्पर्धा और बढ़ते कर्ज को लेकर चिंतित है। इसी वजह से लॉन्ग टर्म आउटलुक प्रभावित होने की उम्मीद है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी नायक के शेयर में तेजी की आशंका जताई है।

वहीं जेएम फाइनेंशियल भी नायका के शेयर में तेजी को लेकर सकारात्मक उम्मीद है। ब्रोकरेज ने नायका के शेयर के लिए ‘खरीद’ रेटिंग और 210 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। यह भविष्य में 20% से ज्यादा की तेजी के संकेत देता है। वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 185 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है।