230 रुपए के पार पहुंचा अडानी ग्रुप का यह सस्ता शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 50 फीसदी का होगा मुनाफा

अडानी ग्रुप के एक शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों पर लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है। अडानी पावर…

adani | Sach Bedhadak

अडानी ग्रुप के एक शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों पर लगातार अपर सर्किट लगा हुआ है। अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) के शेयर मंगलवार (2 मई 2023) को 4.71% तेजी के साथ 235.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। वहीं पिछले 5 दिनों में यह शेयर 16.60% की तेजी दर्ज की गई है। महीनेभर में यह स्टॉक 23.56% तक उछल चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 432.50 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 132.40 रुपए है। वहीं इस कंपनी का मार्केट कैप 86723 करोड़ रुपए है।

image 7 | Sach Bedhadak

जानिए अडानी शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
पिछले पांच साल में अडानी पावर के शेयरों ने अपने निवेशकों को 830.10% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 25 रुपए से बढ़कर 234.75 रुपए पर पहुंच गया है। अगर कोई निवेशक साल 2018 में इस कंपनी ने 1 लाख रुपए का दांव खेलता तो आज उसकी रकम बढ़कर 9 लाख से ज्यादा बन जाती। 31 मार्च 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 74.97 फीसदी हिस्सेदारी थी। जबकि विदेशी निवेशकों की 11.7 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.01 प्रतिशत थी।

india 1 | Sach Bedhadak

मार्च तिमाही के नतीजे नहीं हुए घोषित
बता दें कि अभी तक अडानी पावर के मार्च तिमाही के नतीजे नहीं आए है। इससे पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 8290 करोड़ रुपए की कंसोलिडेटेड सेल्स दर्ज की है। जो साल 2020-2021 की पिछली तिमाही के 8445 करोड़ रुपए से 1.84 % कम थी और एक साल पहले की तिमाही के 5593.58 करोड़ रुपए से 48.21% कम थी। 2021-2022 की दिसंबर तिमाही में टैक्स के बाद नेट लाभ 8.77 करोड़ रुपए रहा था। वहीं शेयरखान ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। कहा है कि आगामी 6 महीनों में यह शेयर 50 फीसदी तक का मुनाफा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *