रूसी वैज्ञानिक का दावा, ‘एलियंस हमें समझते हैं बैक्टीरिया!’

अमेरिका और रूस हर मामले में एक दूसरे के पारंपरिक प्रतिद्वंदी रहे हैं। हर जगह दोनों देशों ने एक दूसरे को पछाड़ने में अपना सबकुछ…

NASA, space news, alien latest update, russian scientists, aliens news

अमेरिका और रूस हर मामले में एक दूसरे के पारंपरिक प्रतिद्वंदी रहे हैं। हर जगह दोनों देशों ने एक दूसरे को पछाड़ने में अपना सबकुछ दांव पर लगाने से परहेज नहीं किया है। हालांकि यूएफओ और एलियंस को लेकर वाहवाही लूटने में भले ही अमेरिका आज कुछ आगे निकलता दिख रहा हो, लेकिन इस बीच एक रूसी वैज्ञानिक ने एलियंस को लेकर ऐसा दावा किया है जिसका जिक्र तो कभी अमेरिका ने भी नहीं किया था। वैसे, एलियंस और यूएफओ को देखे जाने के संबंध में सबसे ज्यादा दावे अमेरिका में किए गए हैं। ज्यादा वीडियो भी वहां से सामने आते हैं।

अमेरिका करता रहा है खुलासे

अमेरिका के कुछ इलाकों में वाकई यूएफओ और एलियंस के अप्रत्याशित ट्रैवल के दावे किए गए हैं। एक शख्स ने तो अपनी कमाई से यूएफओ वेलकम सेंटर तक बनवा दिया है। यहां तक कि पेंटागन के अफसरों से लेकर यूएस के मशहूर वैज्ञानिक तक अक्सर एलियंस को देखे जाने और उनकी गतिविधियों को लेकर दावे करते हैं।

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग पर है एलियन की नजर! यूक्रेनी खगोलविदों का दावा, कीव में दिखे UFO

चौंकाने वाला दावा

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की ऐसी तमाम बातों की सच्चाई और गहराई से इतर इस बार तो रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के पूर्व चीफ डिमिट्री रोगोजिन ने यह बड़ा दावा किया है कि एलियन होते हैं और वो इंसानों को कीटाणु समझकर उनपर शोध करते हैं। डिमिट्री ने कहा, ‘हम बेहद छोटे जीवों, जैसे बैक्टीरिया पर शोध करते हैं मगर इस बात की संभावना से भी कोई इनकार नहीं कर सकता है कि कोई हमें बैक्टीरिया समझकर शोध कर रहा हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *