REET Level-2 : सभी रिजल्ट जारी, अब नियुक्ति की बारी

राजस्थान कमर्चारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट लेवल-2 का हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है।

reet level-2 result

REET Level-2 : जयपुर। राजस्थान कमर्चारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट लेवल-2 का हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभी दोनों विषयों के पदों से लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद मैरिट के आधार पर इन्हें अगस्त तक पोस्टिंग दी जा सकती है।

बोर्ड द्वारा हिंदी के कुल 3176 पदों के लिए चयन किया जाएगा। इनमें 2577 अभ्यर्यों को नॉन टीएसपी, जब थि कि 599 अभ्यर्थियों को टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। संस्कृत के लिए 1808 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। इनमें 1332 पदों पर नॉन टीएसपी जबकि 476 पदों पर टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी।

गौरतलब है कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब तक रीट लेवल-1 और लेवल-2 के सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया इसी माह शुरू होने की संभावना है।

कट ऑफ हिन्दी

सामान्य-235.48
ओबीसी-231.07
ईडब्ल्यूएस-226.20
एमबीसी-223.25
एससी-219.32
एसटी-209.43

कट ऑफ-संस्कृत

सामान्य-224.38
ओबीसी-217.81
ईडब्ल्यूएस-216.78
एमबीसी-212.49
एससी-200.81
एसटी-67.4011

ये है पदों का गणित

लेवल-1

21000 पद

लेवल-2

अंग्रेजी – 8782
साइंस/मैथ्स-7435
सोशल स्टडीज-4712
हिंदी-3176
संस्कृत-1808
उर्दू-806
पंजाबी-272
सिंधी-9

ये खबर भी पढ़ें:-Senior Citizen Pilgrimage Scheme :  दो साल में 1 लाख यात्रियों को तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *