Rajasthan Digi Fest : स्टार्ट अप्स को मिलेगी उड़ान, राजस्थान डिजी फेस्ट में दिखेगा हुनर

Rajasthan Digi Fest : प्रदेश के युवाओं के सपनों को उड़ान देन के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्हें उद्यमशील बनाने के लिए…

rajasthan 2 | Sach Bedhadak

Rajasthan Digi Fest : प्रदेश के युवाओं के सपनों को उड़ान देन के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्हें उद्यमशील बनाने के लिए उनके हुनर को पहचानने और तराशने के लिए अब सरकार की तरफ से राजस्थान डिजी फेस्ट (Rajasthan Digi Fest) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम (Birla Auditorium) में 19 से 20 अगस्त तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई युवा अपने तकनीकी उद्यम के साथ इस फेस्ट में आएंगे और उनका प्रदर्शन करेंगे।

उनकी उद्यमशीलता को बढ़ावा और सूचना तकनीक का प्रयोग सही क्षेत्र और सही ढंग से हो इसके लिए सरकार लगातार आईटी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रही है। राजस्थान डिजीफेस्ट (Rajasthan Digi Fest) का आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है जिससे नए स्टार्ट अप्स के लिए निवेश, कॉरपोरेट औऱ शैक्षणिक सहभागियों को एक मंच प्रदान कर एक दूसरे से संपर्क सहयोग की संभावना बढ़े। प्रदेश को आईटी सेक्टर में अग्रणी बनाने में यह सरकार का एक बड़ा कदम साबित होगा।

युवाओं को डिजीफेस्ट के जरिए ये होंगे फायदे

1-राज्य सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था में आईटी की वर्तमान भूमिका और भविष्य की संभावनाओं पर विचार होगा।

2-आईटी के उपयोग से जुड़ी समस्या आधारित नए स्टार्ट अप और उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा।

3-इस फेस्ट में देश-विदेश के लगभग 25 आईटी एक्सपर्ट, व्यवसायी, स्टार्टअप उद्यमी और निवेशक स्पीकर के रूप में हिस्सा लेंगे।

4-स्टार्टअप एक्सपो में आईटी उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी की जाएगी। जिसमें 100 स्टार्ट अप कंपनियां भाग लेंगी।

5-स्टार्ट अप कंपनियां अपने उत्पाद के प्रदर्शन और बिक्री के लिए उसे स्टार्टअप बाजार में ला सकती है।

6-निवेशकों और औद्योगिक संगठनों के बीच भविष्य की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। जिसके लिए एक राउंड टेबल कांफ्रेंस होगी।

7-नई कंपनियों को मेंटर करने के लिए उनमें निवेश के लिए बिजनेस सेशन भी आयोजित होगा।

8-इस फेस्ट में युवाओं के लिए जॉब इंटरव्यू औऱ स्किल वर्कशॉप आयोजित होगा। फेस्ट में स्कूल और कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए क्विजाथॉन, पेपर प्रजेंटेशन, ड्राइंग और फोटोग्राफी कॉम्पटीशन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *