उधार के बैट से जड़ा था शतक, ना घर, ना पैसा, जानिए कौन हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा?

30 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के…

tilak Varma 1 | Sach Bedhadak

30 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा 2023 एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। इसमें तिलक वर्मा का नाम सुनकर हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केवल एक ही सीरीज खेली है। इस सीरीज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।

यह खबर भी पढ़ें:- Rishabh Pant comeback: 228 दिन बाद मौत को मात देकर मैदान पर लौटा यह धाकड़ बल्लेबाज, जड़ा हेलीकॉप्टर छक्का, देखें Video

Tilak Varma 01 1 | Sach Bedhadak

वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने किया था डेब्यू
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। इस भारतीय टीम का 200वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। इस मुकाबले में तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ भले ही भारतीय टीम 3-2 से टी20 सीरीज हार गई हो, लेकिन इस सीरीज में तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला है।

tilak Varma 1 1 | Sach Bedhadak

तिलक वर्मा का का सफर
तिलक वर्मा का भारतीय टीम तक पहुंचने का सफर काफी संघर्षभरा रहा है। उन्होंने उधार के बल्ले से शतक जमाने के बाद अब टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। उनके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं और तिलक के पास अपना घर भी नहीं है। बता दें कि तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था। उनके परिवार की स्थति भी ठीक नहीं थी, तिलक बचपन में टेनिस खेलते थे। जब कोच सलाम बयाश की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने तिलक को ना केवल फ्री में अकादमी में क्रिकेट सिखाया बल्कि तिलक के पिता को उसे क्रिकेट खेलने देने के लिए तैयार भी किया।

Tilak Varma 2 | Sach Bedhadak

बल्ला खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

तिलक वर्मा के पिता ने बाद में अपने बेटे का साथ दिया और 40 किलोमीटर दूर अकादमी होने की वजह से उन्होंने तिलक की अकादमी के पास ही जॉब तलाश ली, जिससे तिलक वर्मा का परिवार सहित अकादमी के पास रहने लगे। बता दें कि शुरुआत में तिलक वर्मा के पास बल्ला खरीदने के पैसे भी नहीं थे। एक साल क्रिकेट सीखने के बाद तिलक वर्मा ने उधार के बल्ले से शतक जमाया और फिर कभी पीछे
मुड़कर नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *