दिल्ली टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी, मोहम्मद शमी ने चटकाए 4 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई…

image 67 2 | Sach Bedhadak

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 263 रनों पर सिमट गई है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे है। इसके साथ ही उन्होंने 5वां अर्धशतक जड़ दिया है। उस्मान ख्वाजा ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंग (33) और मार्नस लाबुशेन (18) रनों का योगदान दिया है। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए है, इसके अलावा अश्विन-जडेजा ने भी 3-3 विकेट चटकाए है।

image 66 2 | Sach Bedhadak

मोहम्मद शमी ने चटकाए 4 विकेट, अश्विन-जडेजा ने भी किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है, उन्होंने 14.4 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट चटकाए है। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहला शिकार डेविड वार्नर का किया है। उन्होंने वार्नर को सिर्फ 15 रन के स्कोर पर केएस भरत के हाथों कैच करवाया। इसके बाद शमी ने ट्रेविस हेड को केएल के हाथों आसान-सा कैच करवाया। इसके बाद नाथन लायन और मैथ्यू कुह्नमैन को पवेलियन भेजा।

image 65 2 | Sach Bedhadak

ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब अर्धशतकीय पारियां खेली है। ख्वाजा ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। इनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 263 रनों पर पहुंचाया।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की टीम : डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *