Multibagger stocks: इस पैनी स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 11 पैसे से उछलकर 470 रुपए के पार पहुंचा भाव

Multibagger stocks: शेयर मार्केट कुछ स्टॉक ऐसे होते है जो शॉर्ट और लांग टर्म में अपने निवशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक…

image 69 1 | Sach Bedhadak

Multibagger stocks: शेयर मार्केट कुछ स्टॉक ऐसे होते है जो शॉर्ट और लांग टर्म में अपने निवशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक शेयर है जिसने अपने निवेशकों को लांग टर्म में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस पैनी स्टॉक का नाम बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) है। बता दें कि यह मल्टीबैगर शेयर 11 पैसे से बढ़कर 450 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस कंपनी के स्टॉक ने 400000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 हफते का हाई लेवल 833 रुपए है। वहीं, बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 438.10 रुपये है।

image 179 | Sach Bedhadak

1 लाख रुपये के बना दिए इतने करोड़
बता दें कि बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 5 मार्च 2003 को बीएसई में 11 पैसे के स्तर पर थे। इस कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 477.60 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अगर किसी निवेशक ने 5 मार्च 2003 को इस कंपनी के शेयरों पर 1 लाख का दांव लगाया होता तो आज वह 43 करोड़ से ज्यादा का मालिक होता। हमने इस मुनाफे का बोरोसिल रिन्यूएबल्स की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और स्प्लिट को शामिल नहीं किया है। इस कैलकुलेशन में हमने बोरोसिल रिन्यूएबल्स की तरफ से दिए गए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है। कंपनी ने अगस्त 2018 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है।

image 68 2 | Sach Bedhadak

कंपनी का मार्केट कैप 6275 करोड़ के करीब पहुंचा

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Borosil Renewables Limited) के शेयरों ने पिछले दस साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बता दें कि इस कंपनी के शेयर 1 मार्च 2013 को बीएसई पर 9 रुपए के स्तर पर थे और वर्तमान में यह 477.60 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। अगर किसी ने निवेशक ने दस साल पहले ही कंपनी के शेयरों पर 1 लाख रुपए का दांव लगाया होता तो वर्तमान में उनकी इनकम बढ़कर 53.53 लाख के करीब हो जाती। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 6275 करोड़ रुपए है।

3 साल में बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने बनाया मालामाल

बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Borosil Renewables Limited) के शेयरों ने पिछले तीन साल में 1265 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 35.10 रुपये के स्तर पर थे। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 477.60 रुपये के स्तर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *