1863 करोड़ रुपए में बिके इस फाइनेंस कंपनी के शेयर, 10 महीने पहले बाजार में आया था IPO

Five Star Finance Share Price : फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों में पिछले 5 दिनों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। हाल में कंपनी…

five star | Sach Bedhadak

Five Star Finance Share Price : फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों में पिछले 5 दिनों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। हाल में कंपनी ने 2.55 करोड़ शेयर 1863 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं। शेयरों की यह ब्रिकी नॉर्थवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स मॉरीशन, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग II एलएलसी और टीपीजी एशिया VII एसएफ पीटीई ने की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 4 किश्तों में फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के कुल 2.55 करोड़ शेयर बेचे है।

यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: भारतीय टीम करेगी बड़ा धमाका, एशिया कप में बस नेपाल से मैच हो जाने दीजिए

शेयर बाजार की एक रिपोर्ट की माने तो यह शेयर 730 रुपए की कीमत के भाव पर बेचे गए है, जिससे संयुक्त लेनदेन मूल्य 1862.86 करोड़ रुपए हो गई। इसी बीच एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 730 रुपए प्रति शेयर के भाव पर फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के 41.19 लाख शेयर प्राप्त किए है। जिसकी डील की कीमत 300.71 करोड़ रुपए हो गई है।

image 7 | Sach Bedhadak

शेयरों में आई जबरदस्त गिरावट
कंपनी की इस बिक्री के बाद कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन यानी शुक्रवार को यह शेयर 4.85% गिरावट के साथ 728 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 21210.93 करोड़ रुपए का है। जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर 2022 में फाइव स्टार बिजनेस कंपनी का आईपीओ आया था। उस वक्त इस इश्यू प्राइस 474 रुपए तय किया गया था। इसकी शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हुई थी लेकिन बाद में इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी।

image 8 | Sach Bedhadak

6 महीने में इस शेयर ने दिया शानदार रिटर्न
फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयरों ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बता दें कि 25 नवंबर 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 449 रुपए के भाव था, जो 2 सितंबर 2023 को बढ़कर 720 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 32.53% का रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 5 दिनों में यह शेयर 2.16% और महीनेभर में -0.86% तक गिर चुका है। हालांकि पिछले एक साल में यह शेयर 48.67% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *