Adani Group का यह सस्ता शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 320 रुपए के पार जायेगा भाव

Adani Group : अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयर पिछले 5 दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। सोमवार यानी 31 जुलाई 2023 को…

adani pawer 01 | Sach Bedhadak

Adani Group : अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयर पिछले 5 दिनों से रॉकेट बने हुए हैं। सोमवार यानी 31 जुलाई 2023 को यह शेयर बीएसई पर 5.72% बढ़कर 273.35 रुपए पर पहुंच गया है। बता दें कि अडानी पावर के शेयर पिछले पांच दिनों में 15% और महीनेभर में 10% तक चढ़ चुके है। 6 महीने में यह शेयर 28.54% तक बढ़ चुका है। हालांकि पिछले एक साल में यह 15.07% तक गिर चुका है।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

Adani power 02 | Sach Bedhadak

लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर बीएसई ने मांगा स्पष्टीकरण
शेयरों में लगातार तेजी को लेकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अडानी पावर से जवाब मांगा था। बीएसई की तरफ से मांगे गए स्पष्ट्रीकरण पर कंपनी ने अब तक जवाब नहीं दिया है। अडानी पावर का 52 वीक का हाई लेवल 432.50 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 132.40 रुपए था। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 99721 करोड़ रुपए है।

image 95 | Sach Bedhadak

3 अगस्त को होगी अडानी पावर की बैठक
बता दें कि अडानी पावर के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। अडानी पावर ने बॉम्बे स्टॉक (BSE) को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 3 अगस्त 2023 को होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के जन तिमाही के आकड़े जारी कर दिए है। मार्च तिमाही में अडानी पावर का शुद्ध लाभ बढ़कर 4645.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। जो पिछले फाइनेंशिली ईयर 13 करोड़ रुपए था।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
अडाणी पॉवर लिमिटेड (Adani Power Limited), अडानी समूह की कम्पनी है जो विद्युत ऊर्जा के उत्पादन से सम्बन्धित परियोजनाएँ लगाती है। इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है। अडानी गोड्डा पावर झारखंड में 1,600 मेगावाट का संयंत्र लागू कर रही है। कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब सरकार के साथ लगभग 9,153 मेगावाट के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *