2000 रुपए के पार जायेगा इस प्राइवेट बैंक का शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो वरना पछताओगे

एचडीएफसी बैंक के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 318.15 रुपए…

HDFC 01 1 | Sach Bedhadak

एचडीएफसी बैंक के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 318.15 रुपए का जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले सप्ताह शनिवार को एचडीएफसी बैंक ने मार्च तिमाही नतीजे जारी कर दिए है। कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन की एक्सपर्ट भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों का भाग 2000 रुपए के पार जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। मंगलवार को यह शेयर 1660.35 रुपए पर बंद हुआ था। मतलब आने वाले दिनों में एचडीफसी बैंक के शेयरों की कीमतों में 15 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

HDFC | Sach Bedhadak

कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 45,997.11 करोड़ हुआ

एचडीफसी बैंक ने शनिवार को बीते फाइनेंशियल ईयर की चौथी एवं आखिरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए यह जानकारी दी। पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 20.9 प्रतिशत बढ़कर 45,997.11 करोड़ रुपये हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 38,052.75 करोड़ रुपये था।

image 59 | Sach Bedhadak

लॉन्ग टर्म में बनाया करोड़पति
एचडीफसी बैंक के शेयर ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 2 मई 2003 को इस शेयर की कीमत 25 रुपए प्रति शेयर थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1660.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर किसी निवेशक ने इस शेयर पर एक लाख का दांव खेला होता तो आज वह करोड़पति होता। इसका 52 वीक का हाई लेवल 1,720 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,271 रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *