CAT 2022 : रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

कैट (Common Admission Test 2022) की आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त, 2022 यानी बुधवार से शुरू हो गई है। अधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर लिंक एक्टिव हो…

cat 2 | Sach Bedhadak

कैट (Common Admission Test 2022) की आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त, 2022 यानी बुधवार से शुरू हो गई है। अधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) पर लिंक एक्टिव हो गया है। जो भी कंडीडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवदेन

कैट 2022 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मदीवार सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें। इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए CAT 2022 Registration लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आश्वयक जानकारी फील करते हुए दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें। बता दें कि कैट 2022 की आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी जो 14 सितंबर, 2022 तक चलेगी।

इन डॉक्यूमेंट्स को रखे तैयार

-शैक्षणिक प्रमाण पत्र
-जाति प्रमाण पत्र
-पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर किए गए पेपर की स्कैन इमेज
-खेल प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो

कितनी लगेगी फीस

कैट परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन 1,150 रुपए फीस चुकानी होगी। वहीं अन्य सभी इच्छुक कंडीडेट्स के 2300 रुपए लगेंगे। इस परीक्षा से जुड़ी और अधिक जानकारी उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर प्राप्त करें।

27 नंवबर को लगेगा एग्जाम

कैट 2020 का एग्जाम 27 नवंबर को लगेगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अक्टूबर को रिलीज किए जाएंगे। प्रवेश पत्र इसकी अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को रेजिस्ट्रेशन क्रमांक और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *