Iphone जैसे कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 8 Plus, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज मेकर कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में स्मार्ट सीरीज में नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Plus लॉन्च किया है। इसमें 6.6 इंच की…

| Sach Bedhadak

चाइनीज मेकर कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में स्मार्ट सीरीज में नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Plus लॉन्च किया है। इसमें 6.6 इंच की एचडी+डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। आइए जानते है Infinix Smart 8 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

जानिए Infinix Smart 8 Plus की प्राइस

Infinix Smart 8 Plus की प्राइस 7799 रुपए है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 9 मार्च दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एक्सचेंज ऑफर के तहत इस डिवाइस को प्रभावी कीमत 6999 रुपए हो जायेगी। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।

infinix 02 1 | Sach Bedhadak

Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Smart 8 Plus में 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका रेजॉल्यूशन 1612×720 पिक्सल, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिवाइस 2.2 Ghz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G36 12nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आईएमजी पावरVR GE8320@680MHz GPU दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13GO एडिशन पर बेस्ड XOS 13 के साथ आता है। सुरक्षा की दृष्टि से एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

infinix smart 040 | Sach Bedhadak

यदि कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एआई लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अगर स्मार्टफोन 4GB एलपीडीडीआर4xरैम से लैस है, जिसे 4 GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 AC, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल है।