Saras Ghee Price Hike : सरस घी की कीमतों में बढ़ोतरी, 15 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए दाम

सरस घी (Saras Ghee Price Hike) के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। घी के दाम 15 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए…

Saras Ghee

सरस घी (Saras Ghee Price Hike) के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। घी के दाम 15 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। जिसके बाद अब 573 रुपए में 1 लीटर घी मिलेगा जो पहले 558 रुपए में मिलता था।

ये हैं Saras Ghee की नई कीमतें

आरसीडीएफ (RCDF) यानी राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन की तरफ से जानकारी दी गई है कि (Saras Ghee) घी दामों में की गई 15 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी घी के सभी तरह के मोनोकार्टन पर होगी। यानी आधा लीटर घी पर भी 15 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसी के साथ 15 किलो के टीन के पैक पर भी 15 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद 15 किलो की कैन पर 638 प्रति लीटर का दाम जारी हो गया है।

4 महीने में 80 रुपए तक बढ़े Saras Ghee के दाम

गौरतलब है कि बीते 4 महीनों में सरस घी (Saras Ghee) के दाम 80 रुपए से ज्यादा तक बढ़ाए गए हैं। वहीं कहा जा रहा है की शादी सीजन शुरू होने वाला है जिसके चलते सरस सहित सभी ब्रांड के दामों में अब बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *