Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर की गई नाकेबंदी, 21 दिनों में जब्त की 400 करोड़ की अवैध सामग्री

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। राजस्थान पुलिस ने पूरे जिलों में नाकाबंदी के दौरान चैकिंग अभियान चलाया…

New Project 35 | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। राजस्थान पुलिस ने पूरे जिलों में नाकाबंदी के दौरान चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। विधानसभा आम चुनाव 2023 के पारदर्शी और निष्पक्ष संपादन को लेकर गठित विशेष दस्तों की ओर से अलग-अलग जगह जांच में मादक पदार्थ, सोना-चांदी, नकदी व अन्य अवैध सामग्री की धरपकड़ जारी है। निर्वाचन विभाग ने पिछले 21 दिनों में प्रदेश में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने 2018 के आचार संहिता 65 दिनों के मुकाबले 21 दिनों में ही 565 फीसदी सीजर बढ़ा है।

राज्य के निर्वाचन विभाग के अनुसार, प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। निर्वाचन विभाग ने 9 अक्टूबर से अब तक 396 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई हैं। इस दौरान सर्वाधिक 63.46 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई।

वहीं अलवर में 21.09 करोड़, उदयपुर में 18.51 करोड़, जोधपुर में 18.29 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 18.05 करोड़, नागौर में 16.89 करोड़, बूंदी में 14.99 करोड़, बांसवाड़ा में 14.96 करोड़, कोटा में 14.48 करोड़, बाड़मेर में 14.05 करोड़, हनुमानगढ़ में 12.66 करोड़, तथा गंगानगर जिले में 11.58 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई।

इसी तरह अन्य अन्य जिलों में भी करोड़ों की अवैध सामग्री जब्त की गई। सी विजिल एप पर अब तक 10 हजार 153 शिकायतें मिली हैं जिनमें 10 हजार 145 का निस्तारण कर दिया गया है।

धौलपुर में एसएसटी टीम ने 15 लाख का कैश किया बरामद…

धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में एसएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान 15 लाख का अवैध कैश जब्त किया है। स्कूटी से कैश बरामद कर पुलिस ने झांसी के रहने वाले आशीष शर्मा को हिरासत में लिया। रकम को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एसएसटी टीम ने इनकम टैक्स विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और आरोपी को उसके हवाले कर दिया।

सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को मनिया थाना इलाके के टांडा गांव के नजदीक एसएसटी टीम प्रभारी रामसेवक के नेतृत्व में नाकाबंदी कराई गई थी। इस दौरान पुलिस ने मनिया की तरफ से आ रही एक स्कूटी को रुकवाकर तलाशी ली, इस दौरान उसकी डिग्गी से 15 लाख का कैश जब्त किया गया।