सपनों पर भारी पढ़ाई…कोटा में 8 माह में 22 स्टूडेंट्स ने की खुदकुशी, अब 2 महीने तक कोचिंग टेस्ट पर रोक

शिक्षा की नगरी कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को एक दिन में ही दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया।

Kota Students Suicide

Kota Students Suicide : जयपुर। शिक्षा की नगरी कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को एक दिन में ही दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। इसके साथ ही कोटा में 8 महीने के अंदर सुसाइड करने वालों की संख्या 22 हो गई है। इसी बीच अब सुसाइड मामलों पर लगाम लगाने के लिए कोटा जिला कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। कोटा प्रशासन ने जिले के सभी कोचिंग सेंटर में टेस्ट-परीक्षाओं को दो महीने तक रोक दी है।

कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर की ओर से इसे संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि कोटा में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण और इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बलन व सुरक्षा प्रदान करने के लिए आगामी 2 महीने तक कोचिंग में होने वाले टेस्ट-परीक्षाओं पर रोक लगाई जाती है। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए कोचिंग संचालकों को एक वीक ऑफ का निर्देश दिया हुआ है। अब वह अपनी सुविधानुसार संडे को या किसी भी दिन रख सकते हैं।

एक ही दिन में दो स्टूडेंट्स ने की खुदकुशी

कोटा में रविवार को मात्र चार घंटे के अंतराल में दो छात्रों ने खुदकुशी कर ली थी। महाराष्ट्र के लातूर निवासी आविष्कार संभाजी कासले ने रविवार दोपहर 3:09 बजे कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था। कासले ने सुसाइड से कुछ मिनट पहले ही कोचिंग संस्थान की तीसरी मंजिल पर एक परीक्षा दी थी। वह कोटा के तलवंडी इलाके में रहकर 3 साल से नीट की तैयारी कर रहा था। चार घंटे के बाद नीट की ही तैयारी कर रहे आदर्श राज ने शाम करीब सात बजे कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बिहार का रहने वाला आदर्श राज रविवार को एग्जाम देने के बाद वह घर आया और खुदकुशी कर अपनी जान दे दी थी।

इस साल इन छात्रों ने की खुदकुशी

16 अगस्त : बिहार का रहने वाला वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ (18) जुलाई 2022 में कोटा आया था। स्टूडेंट ने कमरे की खिड़की से लटक कर सुसाइड किया था।

10 अगस्त : यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले मनीष प्रजापति (17) ने हॉस्टल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मनीष 6 महीने पहले ही कोटा आया था और जेईई की तैयारी कर रहा था। सुसाइड से कुछ घंटे पहले ही उसके पिता उससे मिलकर गए थे।

4 अगस्त : बिहार के मोतीहार के रहने वाले भार्गव मिश्रा (17) ने रात को अपने कमरे में सुसाइड किया। उसने कूलर में पानी भरने वाले पाइप से फंदा बनाया और आत्महत्या की। भार्गव मिश्रा 4 महीने पहले ही कोटा आया था। वह जेईई की तैयारी कर रहा था।

3 अगस्त : यूपी के रामपुर जिले के निवासी मंजोत छाबड़ा (18) का शव हॉस्टल के रूम में संदिग्ध हालत में मिला था। मुंह पॉलीथिन से बंधा था, दोनों हाथ भी रस्सी से बंधे थे। उसके कमरे की दीवार पर तीन नोट लगे हुए थे। मंजोत 4 महीने पहले ही कोटा आया था। NEET की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

8 जुलाई : यूपी के रामपुर जिले के निवासी बहादुर सिंह (17) फांसी लगाकर सुसाइड किया। दो महीने पहले ही कोटा आया था। और महावीर नगर इलाके में रहकर निजी कोचिंग से आईआईटी की तैयारी कर रहा था।

27 जून : यूपी के जोनपुर निवासी आदित्य (17) ने अपने रूम पर फांसी लगा ली। आदित्य शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रहता था। और नीट की तैयारी कर रहा था।उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था।

27 जून : उदयपुर के सलूंबर का निवासी मेहुल वैष्णव (18) ने हॉस्टल में फांसी लगा ली। स्टूडेंट दो महीने पहले ही कोटा आया था। नीट की कोचिंग कर रहा था। शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में रहता था।

16 जून : बिहार के समस्तीपुर निवासी छात्र रोशन (21) ने अपने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड़ कर लिया था। मृतक छात्र बिहार से पढ़ने के लिए यहां आया था और महावीर नगर इलाके में किराए पर रहता था। हाल ही में 7 मई को छात्र ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा दी थी। 9 जून को नीट का रिजल्ट आया था, जिसमें वह फेल हो गया था। रिजल्ट वाले दिन वह सुबह दिल्ली से लौटा था। देर शाम अपने कमरे में फंदा लाकर सुसाइड कर लिया।

12 जून : महाराष्ट्र निवासी छात्र भार्गव केशव (17) ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह कोटा के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में रहकर पिछले 2 महीने से इंजीनियरिंग (जेईई) की तैयारी कर रहा था।

7 जून : पश्चिम बंगाल के कुरोलिया निवासी परितोष कोहिरी (18) की संदिग्ध मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत का कारण माना गया। परितोष कोहिरी वोकोटा में महावीर नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।

24 मई : कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बिहार के नांलदा के रहने वाले आर्यन (16) ने फंदा लगाकर सुसाइड किया। वह 12वीं का छात्र था और नीट की तैयारी कर रहा था।

12 मई : बिहार के पटना निवासी नवलेश (17) ने हॉस्टल में फंदा लगाकर सुसाइड किया था। नवलेश 12वीं की पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी कर रहा था। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था।

11 मई : कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके में रहने वाले धनेश कुमार (15) ने हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह 11वीं क्लास में पढ़ता था और साथ में NEET की तैयारी कर रहा था। मां का कॉल नहीं उठाने पर परिचित रूम पर पहुंचा तो वह फंदे से लटका हुआ था।

8 मई : विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 10 से माले से कूदकर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट नासिर (22) बेंगलुरु का निवासी था। सुसाइड के एक दिन पहले जयपुर में नीट देकर आया था।

26 अप्रैल : एमपी के सागर निवासी राशि जैन (19) ने हॉस्टल के रूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। मृतका राशि जैन जवाहर नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। वह एक साल से कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी। छात्रा बीमार रहती थी और मानसिक तनाव में थी।

24 फरवरी : यूपी के बदायूं का रहने वाले 17 साल के अभिषेक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। अभिषेक दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ समय से कोचिंग नहीं जा रहा था और हॉस्टल से ही ऑनलाइन क्लास ले रहा था।

8 फरवरी : कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लेडमार्क सिटी इलाके में बाड़मेर निवासी कृष्णा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 10वें माले से कूदकर सुसाइड कर लिया।

15 जनवरी : यूपी के प्रयागराज निवासी रणजीत (22) फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। छात्र के पास सुसाइड नोट मिला। लिखा- मैं विष्णु का अंश हूं, मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं।

14 जनवरी : यूपी निवासी अली राजा ने सुसाइड किया। छात्र कोटा में रखकर जेईई की तैयारी कर रहा था। वह पिछले 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था।

ये खबर भी पढ़ें:-Mission Repeat…टिकट को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का महामंथन शुरू, 4 दिन चलेगा बैठकों का दौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *