IAS Transfer List : 4 दिन में दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS के तबादले, 3 जिलों के OSD भी बदले

IAS Transfer List : जयपुर। प्रदेश में चार दिन बाद एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कार्मिक विभाग ने देर रात दो अलग-अलग…

Personnel Department

IAS Transfer List : जयपुर। प्रदेश में चार दिन बाद एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कार्मिक विभाग ने देर रात दो अलग-अलग सूचियां जारी कर 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। सुबीर कुमार का राज्यपाल प्रमुख सचिव पद से तबादला निरस्त किया गया है। वहीं, आलोक गुप्ता का प्रशासनिक सुधार और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग प्रमुख सचिव पद से तबादला निरस्त किया है। वहीं, भानुप्रकाश एटूरू, राजेन्द्र शेखावत, करण सिंह, अक्षय गोदारा और टीकमचंद बोहरा की जिम्मेदारी बदली गई है। कार्मिक विभाग ने 15 मई को जारी 74 आईएएस अफसरों की तबादला सूची में संशोधन किया है। नई तबादला सूची में चार नए जिलों में भी विशेषाधिकारी बदले गए है। बताया जा रहा है कि जिनका 15 मई को तबादला हुआ था, वे अपने तबादले से खुश नहीं थे। ऐसे में प्रदेश सरकार ने उनकी खुशी के ऐसा कदम उठाया है।

image 2023 05 19T124822.856 | Sach Bedhadak

कार्मिक विभाग की ओर से देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार भानुप्रकाश एटूरू को आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। इसके अलावा करण सिंह को विशिष्ट शासन सचिव श्रम विभाग, महेंद्र कुमार पारख को राजस्थान कर बोर्ड अध्यक्ष, अजमेर, राजेंद्र सिंह शेखावत को आयुक्त, नगर निगम जयपरु हैरिटेज और सीईओ स्मार्ट सिटी लगाया गया है। वहीं, टीकम चंद बोहरा को सीईओ राजस्थान हैरिटेज सरंक्षण एवं पदोन्नति प्राधिकरण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अक्षय गोदारा को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग और डॉ. शिल्पा सिंह को सीईओ जिला परिषद जयपुर लगाया गया है। वहीं, ओम प्रकाश कसेरा को आयुक्त, उद्योग वाणिज्यिक एवं कॉर्पोरेट सामाजिक और संयुक्त शासन सचिव कॉर्पोरेट सामाजिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

3 जिलों के OSD बदले, 1 नए जिले में लगाया

image 2023 05 19T124919.675 | Sach Bedhadak

नई तबादला सूची के अनुसार हरजीलाल अटल अब सांचौर के बजाय नीमकाथाना ओएसडी, पूजा कुमारी पार्थ नीमकाथाना के बजाय सांचौर ओएसडी और सीताराम जाट अनूपगढ़ के बजाय अब डीडवाना-कुचामन के ओएसडी बनाए गए है। वहीं, नम्रता वृष्णि का डीडवाना-कुचामन ओएसडी के पद पर तबादला निरस्त किया गया है। उनकी जगह अब सीताराम जाट जिम्मेदारी सौंपी गई है। कल्पना अग्रवाल को अनूपगढ़ में ओएसडी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:-भ्रष्टाचार के आरोपी कुंजीलाल को UDH से हटाया, राजे से फटकार खाने वाली कलेक्टर को भी बदला, इन IAS को मिली नई जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *