दोबारा पटरी पर दौड़ेगी पैलेस ऑन व्हील्स, रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी, अजमेर-बूंदी रेलवे स्टेशन पर भी होगा ठहराव

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि रेल मंत्रालय ने पैलेस ऑन व्हील्स चलाने के लिए हरी झंडी…

kkk..... | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि रेल मंत्रालय ने पैलेस ऑन व्हील्स चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है और शीघ्र ही पैलेस ऑन व्हील पटरियों पर दौड़ेगी। निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि रेल मंत्रालय ने गौरव ट्रेन के मापदंडों पर पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति प्रदान की है। निगम अध्यक्ष राठौड़ में रेल मंत्रालय से पैलेस ऑन व्हील पुरानी पॉलिसी के अंतर्गत प्रॉफिट शेयरिंग पर चलाने का फिर से आग्रह किया है।

अजमेर और बूंदी रेलवे स्टेशनों में भी होगा ठहराव

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि निगम की पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी का ठहराव अजमेर एवं बून्दी में भी होगा। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय भारत गौरव ट्रेन मापदंडों पर पैलेस ऑन व्हील चलाने की अनुमति प्रदान की है और निगम पैलेस ऑन व्हील्स को पटरियों पर लाने के लिए तैयारियों में जुट गई है। रेल मंत्रालय के निर्देशों अनुसार अजमेर यार्ड में पैलेस ऑन व्हील का आधुनिकरण सौंदरीकरण एवं साज सज्जा का कार्य निगम ने प्रारंभ कर दिया है।उन्होंने कहा कि पैलेस ऑन व्हील का पुराना बकाया रेल मंत्रालय को किस्तों पर ब्याज मुक्त भुगतान किया जाएगा।

‘गुलाम नबी आजाद का कांग्रेसी छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण’- राठौड़

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष, राज्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफा देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आजाद को कांग्रेस से ही पहचान मिली थी और उन्होंने ऐसे समय पर पार्टी छोड़ी है जब कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी विदेश में हैं। गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस छोड़ना अवसरवाद को दर्शाता है।

दिल्ली में महंगाई के खिलाफ रैली की तैयारियों के लिए बैठक

दिल्ली में आयोजित महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली के जयपुर प्रभारी राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने जयपुर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र यादव के निवास स्थान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में आयोजित महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली की प्रारंभिक तैयारियों के लिए बैठक ली।

जयपुर प्रभारी राठौड़ ने बताया कि रैली में जयपुर देहात की प्रत्येक विधानसभा से कांग्रेस के 500 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे।इस अवसर पर कृषि मंत्री राजस्थान सरकार लाल चंद कटारिया, गोपाल मीणा विधायक जमवारामगढ़, लक्ष्मण मीणा विधायक बस्सी, वेद प्रकाश सोलंकी विधायक चाकसू, आलोक बेनीवाल विधायक शाहपुरा, विद्याधर चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी फुलेरा, भगवान सहाय सैनी कांग्रेस प्रत्याशी चोमू, प्रशांत शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी आमेर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सहित देहात कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *