साल में दूसरी बार घटे दाम, 171.50 रुपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें-आपके शहर में कितने में मिलेगा?

नए महीने के शुरुआत के साथ ही आम लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

image 2023 05 01T153130.613 | Sach Bedhadak

LPG Commercial Cylinder Price : जयपुर। नए महीने के शुरुआत के साथ ही आम लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर सस्ता हुआ है। तेल कंपनियों ने सोमवार को एलपीजी की कीमतों में कमी है। जिसके चलते देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। इससे पहले 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 92 रुपए कम किए थे। हालांकि, कंपनियों ने घरेलु उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। 14.5 किलोग्राम वाला घरेलु रसोई गैस सिलेंडर 1106.50 रुपए में ही मिलेगा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। जिसके देशभर में अब एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपए, मुंबई में 1808.50 रुपए, कोलकाता में 1960.50 रुपए और चेन्नई में 2021.50 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जयपुर में 1879.50 रुपए में, जोधपुर में 1891.50 रुपए, कोटा में 1923.50 रुपए, श्रीगंगानगर में 1950.5 और सीकर में 1914.5 रुपए में मिलेगा।

इस साल दूसरी बार घटे दाम

बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर नए महीने की पहली तारीख को एलपीजी, एटीएफ, केरोसीन तेल आदि के दामों की समीक्षा करती हैं और बदलाव करती हैं। इस साल यह दूसरी बार है जब तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए है। तेल कंपनियों ने अप्रैल में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 87 रुपए घटाए थे।

तेल कंपनियों ने एक मार्च कमर्शियल एलपीजी के दामों में एक साथ 350 रुपए बढ़ाए थे और नए साल की शुरूआत के साथ ही 25 रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में एक मार्च को 50 रुपए की बढोतरी हुई थी। इसके बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर है। लेकिन, कॉमर्शिलय गैस सिलेंडर के दामों में दो बार कटौती हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें:-BJP नेता की फिसली जुबान, बोले-राजस्थान में वापस आएगी कांग्रेस की सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *