अब 10वीं के बाद अपने ही स्कूल में मिलेंगे पसंदीदा विषय, प्रदेश के 41 विद्यालयों में खुलेंगे नवीन संकाय

जयपुर। 10वीं कक्षा के बाद अपनी रुचि का विषय पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में नहीं जाना पडे़गा। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते…

New Project 2023 04 04T194215.263 | Sach Bedhadak

जयपुर। 10वीं कक्षा के बाद अपनी रुचि का विषय पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में नहीं जाना पडे़गा। मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के 41 स्कूलों में नवीन संकाय खोलने की स्वीकृति दी है। इससे इन स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को अपने पंसदीदा विषय चुनने के मौके मिलेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के 41 स्कूलों में नवीन संकाय खोलने की स्वीकृति दी है। सीएम गहलोत की स्वीकृति से समग्र शिक्षा के तहत प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) में स्वीकृत स्कूलों में कला, वाणिज्य और विज्ञान के नवीन संकाय खुलेंगे।

राज्य सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने और स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इससे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा के बाद अपने पसंदीदा विषय मौजूदा स्कूलों में पढ़ने के ऑप्शन नहीं होने के कारण स्कूल नहीं बदलना पड़ेगा। इन 41 स्कूलों में से अब 6 स्कूलों में आर्ट्स, पांच स्कूलों में कॉमर्स, 30 स्कूलों में साइंस स्ट्रीम के विषय विद्यार्थी पढ़ सकेंगे।

सीएम गहलोत इन स्कूलों में नए संकाय खोलने की मंजूरी…

कला संकाय…
1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाटिया गलिया, बागीदोरा, बांसवाड़ा।
2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुहावा, ब्यावर, अजमेर।
3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रानासर कल्ला, गुढ़ा, बाड़मेर।
4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानोड, बायतू, बाड़मेर।
5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माडा, डूंगरपुर।
6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पावा, सुमेरपुर, पाली।
वाणिज्य वर्ग…
7. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगरोल, राजाखेड़ा, धौलपुर।
8. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपरन, बसेड़ी, धौलपुर।
9. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भांडारेज, सिकराय, दौसा।
10. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर सिकराय, सिकराय, दौसा।
11. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुकरखेड़ा, भीम, राजसमंद।
विज्ञान संकाय…
12. सरदार आर. सिंह मेमोरियल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पालडी मीणा, जयपुर।
13. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भाभरू, विराटनगर, जयपुर।
14. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डंगरवाड़ा, जमवारामगढ़, जयपुर।
15. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिवाणा, बाड़मेर।
16. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजराण, शिव, बाड़मेर।
17. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीठारा खुर्द, गुढ़ा, बाड़मेर।
18. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पादरू, सिवाणा, बाड़मेर।
19. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजबेरा, शिव, बाड़मेर।
20. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रातेउ, बायतू, बाड़मेर ।
21. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झालामंड, लूणी, जोधपुर।
22. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडला कलां, लोहावट, जोधपुर।
23. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फींच, लूणी, जोधपुर।
24. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पाल, लूणी, जोधपुर।
25. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गडरमाला, सहाड़ा, भीलवाड़ा।
26. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनवातो की खेडी, भीलवाड़ा।
27. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुरड़ा, आसींद, भीलवाड़ा।
28. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकासनगर, बूंदी।
29. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशोरायपाटन, बूंदी।
30. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लुहाड़िया, उदयपुर।
31. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झाड़ोल, सलूंबर, उदयपुर।
32. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवादा-द्वितीय, निंबाहेडा, चित्तौडगढ़।
33. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामसीसर भेडवालिया, सरदारशहर, चूरू।
34. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिचूपरा खुर्द, बांदीकुई, दौसा।
35. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसूपुरा, राजाखेड़ा, धौलपुर।
36. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भावरानी, आहोर, जालौर।
37. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तखतगढ़, सुमेरपुर, पाली।
38. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झिलाय, निवाई, टोंक।
39. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विजयपुरा, भीम, राजसमंद।
40. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, इस्माइलपुर, किशनगढ बास, अलवर।
41. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़, डूंगरगढ़, बीकानेर।

स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर दो विद्यालयों का नामकरण…

राज्य सरकार ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर दो विद्यालयों का नामकरण करने का भी फैसला लिया है। सीएम गहलोत ने राजसमंद और चूरू जिले के एक-एक स्कूल के नामकरण संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इसमें राजसमंद जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. नरेन्द्रपाल चौधरी के नाम पर किया गया है। साथ ही चूरू जिले की ग्राम पंचायत फोगा भरथरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. गोपाल सिंह राजवी के नाम पर किया गया है। इस निर्णय से विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानी के जीवन संघर्ष के बारे में जानने के अवसर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *