राजस्थान के नेताओं का बुलडोजर प्रेम! रैली हो या सभा हर जगह जनता कर रही फूलों की बारिश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन काफी प्रचलित हुआ। इसके बाद से देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव हो या कोई जनसभा नेताओं का स्वागत बुलडोजर से ही किया जाता है।

sach 1 | Sach Bedhadak

Jaipur: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन काफी प्रचलित हुआ। इसके बाद से देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव हो या कोई जनसभा नेताओं का स्वागत बुलडोजर से ही किया जाता है। ऐसा ही पिछले कुछ समय से राजस्थान में नेताओं की जनसभाओं और रैलियों में देखने को मिल रहा है, लेकिन राजस्थान में केवल बीजेपी ही नहीं कांग्रेस और आरएलपी की सभाओं में बुलजोर की झलक देखने को मिल रही है।

पायलट पर बुलडोजर से बरसाए फूल

हाल ही सचिन पायलट के दूदू दौरे के दौरान सचिन पायलट का समर्थको द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सचिन पायलट पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए।

sb 2 2023 09 12T143827.074 | Sach Bedhadak

सरदारशहर में बेनीवाल का स्वागत

सरदारशहर में 22 जून को RLP सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने मेगा-हाईवे पर बुलडोजर से फूल बरसाकर व माला, साफा पहनाकर स्वागत किया था।

sb 2 2023 09 12T143854.583 | Sach Bedhadak

परिवर्तन यात्रा में बुलडोजर

मंगलवार को राजसमंद जिले में परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भी बुलडोजर से पुष्प वर्षा की झलक देखने को मिली। इस दौरान सांसद दिया कुमारी, सतीश पूनिया, के साथ ही बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे।

sb 2 2023 09 12T143944.469 | Sach Bedhadak

पूनिया ने निकाला विजय जुलूस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद राजस्थान में जीत का जश्न बड़े ही खास अंदाज में मनाया गया था। उस समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बुलडोजर पर सवार होकर ढोल की थाप के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यलय पहुंचे थे। उस समय राजनीति गलियारों में राजस्थान में बुलडोजर पॉलिटिक्स की चर्चा होना शुरु हुई थी।

sb 2 2023 09 12T144850.235 | Sach Bedhadak