Jaipur : संगीता बेनीवाल ने संभाला बाल आयोग अध्यक्ष का कार्यभार

Jaipur : राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने दूसरी बार अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है।…

संगीता बेनीवाल ने संभाला बाल आयोग अध्यक्ष का कार्यभार

Jaipur : राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने दूसरी बार अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियवास ने उन्हें विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करवाया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। संगीता बेनीवाल का कार्यभार पिछले दिनों समाप्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें तीन साल या 65 साल की आयु के लिए इस पद पर मनोनीत किया गया है।

आयोग की सदस्य सचिव आईएएस निर्मला मीणा ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करवा बेनीवाल की ज्वाइनिंग करवाई। इस दौरान आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और विधायक बलजीत यादव ने भी आयोग कार्यालय पहुंचकर बेनीवाल को बधाई दी। इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि पिछले कार्यकाल में दो साल कोविड के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी आयोग ने बच्चों के हित में काम करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में बाल आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा, नुसरत नकवी, नवनियुक्त सदस्य साबो मीणा, संगीता गर्ग सहित अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *