National Herald Case : दिल्ली से जयपुर तक कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’, PCC चीफ डोटासरा ने कहा- सिर्फ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को टॉर्चर करने के लिए हो रही है ED की कार्रवाई

आज सोनिया गांधी से दिल्ली स्थित ED कार्य़ालय पर 3 घंटे तक पूछताछ हुई। कांग्रेस की शीर्ष नेता और अंतरिम अध्यक्ष से ED की पूछताछ…

jaipur 4 | Sach Bedhadak

आज सोनिया गांधी से दिल्ली स्थित ED कार्य़ालय पर 3 घंटे तक पूछताछ हुई। कांग्रेस की शीर्ष नेता और अंतरिम अध्यक्ष से ED की पूछताछ का कांग्रेस पूरे देश में विरोध कर रही है। दिल्ली में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम सचिन पायलट डटे हुए थे, तो प्रदेश की राजधानी जयपुर में PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर मोर्चा संभाला हुआ है।

सोनिया गांधी से हुई पूछताछ पर कांग्रेस आक्रोश में हैं। PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर ED की ये कार्रवाई सिर्फ उन्हें टॉर्चर करने के लिए की जा रही है। नेशनल हेराल्ड केस में 1 रुपए का भी हेर-फेर का नहीं हुआ है। लेकिन ED की इस कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। ये लड़ाई लंबी चलेगी।

डोटासरा ने कहा कि अब तो राष्ट्रपति भी केवल पार्टी विशेष का बन कर रह जाएगा। लेकिन कांग्रेस जब तक मोदी सरकार को हटा नहीं देती तब तक हार नहीं मानेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *