जयपुर : सीएम अशोक गहलोत जोबनेर, झोटवाड़ा में देंगे विकास कार्यों की सौगात

सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर के जोबनेर और झोटवाड़ा को लाखों करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे। जोबनेर में 55.20 करोड़ रुपए तो…

सीएम अशोक गहलोत आज जयपुर के जोबनेर और झोटवाड़ा को लाखों करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौंगातें देंगे। जोबनेर में 55.20 करोड़ रुपए तो झोटवाड़ा में 1294.76 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सीएम अशोक गहलोत जोबनेर के कंवर का बास के बालाजी गौशाला स्थान पर पहुंचेंगे जहां कार्यक्रम का आयोजन है। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल होंगे।

जोबनेर में इन कार्यों का होगा शुभारंभ

जोबनेर में जिन विकास कार्यों का सीएम शुभारंभ करेंगे। उनमें जोबनेर उपखंड अधिकारी कार्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, कार्यालय सहायक निदेशक कृषि, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कार्यालय विकास अधिकारी, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, जोबनेर से महला सड़क एवं जोबनेर से रेनवाल सड़क को जोड़ने हेतु बाईपास का निर्माण शामिल हैं।

इनका होगा लोकार्पण

सीएम जोबनेर में जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उनमें खेल मैदान, ग्राम कालख, 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण, ग्राम भैंसावा, पशु विज्ञान केंद्र शामिल हैं। वहीं जिन कार्यों का शिलान्यास होगा उनमें नगरपालिका, फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना शामिल हैं।

झोटवाड़ा में 1294.76 लाख रुपए के होंगे विकास कार्य

सीएम झोटवाड़ा में पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण, कंवर का बास, नलकूप, स्वच्छ जलाशय, उच्च जलाशय, पम्प हाउस और लालपुरा में पाइप लाइन,  नलकूप, स्वच्छ जलाशय, उच्च जलाशय, पम्प हाउस एवं पाइप लाइन हाथोज, पुस्तकालय भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कालवाड़, श्मशान में टीन शेड मय विश्राम गृह निर्माण, कंवर का बास का लोकार्पण करेंगे।

इनका होगा शुभारंभ

सीएम अशोक गहलोत  कालवाड़ उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, उप निदेशक ब्लॉक वेटेनरी हेल्थ कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही खेल मैदान विकास कार्य, ग्राम पंचायत मंडाभोपावास, सड़क निर्माण सारंग का बास से कालवाड़ सड़क तक, धानक्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जीएसएस गोदाम, फतेहपुरा का शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें- Covid-19 : मनसुख मांडविया के नोटिस पर बोले जितेंद्र सिंह, कहा- राजनीतिक साजिश के अलावा यह कुछ भी नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *