Invest Rajasthan : इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम लॉन्च, ग्रीन एनर्जी में अपार निवेश

Invest Rajasthan : इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 में देश के उद्योगपतियों द्वारा 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश करने की घोषणा की गई है। राजस्थान मेंग्रीन…

Invest Rajasthan : इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम लॉन्च

Invest Rajasthan : इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 में देश के उद्योगपतियों द्वारा 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश करने की घोषणा की गई है। राजस्थान मेंग्रीन एनर्जी, टूरिज्म, कृषि, ग्रीन एनर्जी सहित कई क्षेत्रों में इन्वेस्ट के लिए उद्योगपति आगे आए हैं। उद्घटान के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि  सौर और पवन ऊर्जा के उत्पादन में राज्य पूरे देश में अग्रणी है। खनिज संपदा भी राज्य में सर्वाधिक है। प्राकृतिक संसाधनों में साथ-साथ उत्कृष्ट मानव संसाधन भी राज्य में विद्यमान है। रिफाइनरी के निर्माण से पेट्रो केमिकल्स के क्षेत्र में राज्य में अपार संभावनाएं हैं। उसी थीम के साथ इन्वेस्टर्स ने राजस्थान में इन्वेस्ट की योजना बनाई है। समिट में एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस सहित कई समानांतर सेक्टोरल कॉन्क्लेव आयोजित किए गए ताकि इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ाया जा सके। साथ ही सीएम गहलोत और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने इंडस्ट्रियल यूनिट, नए इंडस्ट्रियल एरिया का उद्घाटन और राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम-2022 (रिप्स-2022) लॉन्च की।

कहां-कितना निवेश

अडाणी ग्रीन एनर्जी (गौतम अडाणी) – 60 हजार करोड़,

सोलर एनर्जी रिलायंस न्यू सोलर (मुकेश अंबानी) – 1 लाख करोड़ रुपए

सोलर एनर्जी पश्चिमी राजस्थान अडाणी इंफ्रा लिमिटेड (गौतम अडानी) – 5000 करोड़ रुपए

 इंफ्रास्ट्रक्चर अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (गौतम अडाणी) – 3000 करोड़ रुपए

 अडाणी विल्मर लिमिटेड (गौतम अडाणी) – 246.08 करोड़ रुपए

टाटा पावर (नटराजन चंद्रशेखरन) – 20 हजार करोड़ रुपए

सोलर पावर – जैसलमेर श्री सीमेंट (एचएम बांगड़) – 1500 करोड़ रुपए

सीमेंट इंडस्ट्री- झुंझुनूं वंडर सीमेंट (विवेक पाटनी) – 2000 करोड़ रुपएसीमेंट

इंडस्ट्री – जैसलमेर RSWM टेक्सटाइल (रिजु झुनझुनवाला) – 300 करोड़ रुपए

टैक्सटाइल इंडस्ट्री बांसवाड़ा-भीलवाड़ा  JSW फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड (सज्जन जिंदल) – 40 हजार करोड़ रुपए

वेदांता समूह स्टरलाइट पावर टेक्नेलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (अनिल अग्रवाल) – 40 हजार करोड़ रुपए

वेदांता समूह हिंदुस्तान जिंक केयर्न (अनिल अग्रवाल) – 33,350 करोड़ रुपए

एनर्जी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (एससी कालिया) – 30 हजार करोड़ रुपए

एक्सिस एनर्जी (के. रवि कुमार रेड्डी) – 30 हजार करोड़ रुपए

 ईडन – रिन्यूएबल्स (सुधीर वर्मा) – 20 हजार करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें- पहली नॉन रेजिडेंट राजस्थानी पॉलिसी लॉन्च, जल्द हो इम्प्लीमेंट हो तो निवेशकों के लिए होगी आसानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *