BJP Core Committee Meeting : जनहित के मुद्दों पर चर्चा लेकिन बैठक में नहीं आए वसुंधरा, माथुर और यादव

BJP Core Committee Meeting : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के जनहित…

BJP Core Committee Meeting

BJP Core Committee Meeting : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश के जनहित के मुददों, आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और आंदोलनों पर चर्चा हुई। कोर कमेटी बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद कनकमल कटारा, राजेन्द्र गहलोत, सीपी जोशी उपस्थित रहे।

लेकिन इस बैठक में वसुंधरा राजे, ओमप्रकाश माथुर और भूपेंद्र यादव गैर हाजिर रहे। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कोर कमेटी को लेकर बताया कि 10 सितम्बर को जोधपुर में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और जोधपुर सम्भाग के बूथ सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर यह बैठकें रखी गई हैं।

बैठक में प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने के मुद्दे तय होंगे। बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी और कोर कमेटी के नेता जनता के बीच उठाए जाने वाले प्रदेश के मुद्दे तय करेंगे। इसकी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाई जाएगी। सीएम गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर में अमित शाह उन्हें स्थानीय मुद्दों को आधार बनाकर घेरेंगे।

यह भी पढ़ें- Bundi : अब तक नहीं पकड़े गए बुजुर्ग महिला का पैर काटने वाले आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *