सरिस्का में बड़ी कार्रवाई, वन क्षेत्र से 3 लोगों को किया गया गिरफ्तार…कर रहे थे ये काम

अलवर। सरिस्का बाघ अभयारण्य इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित वन क्षेत्र कांकवाडी में बीती रात अलाव जलाकर ठहरने के मामले…

ezgif 4 657a64d0c9 | Sach Bedhadak

अलवर। सरिस्का बाघ अभयारण्य इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतिबंधित वन क्षेत्र कांकवाडी में बीती रात अलाव जलाकर ठहरने के मामले में सरिस्का प्रशासन ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 20 नवंबर को मुखबीर से उप वन संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का को सूचना मिली कि कांकवाडी वनक्षेत्र मे कुछ व्यक्ति ठहरे हुए है। इस पर जितेन्द्र सिंह चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिस्का के नेतृत्व में एक टीम बनाकर दबिश दी गई।

इस दबिश के दौरान सरिस्का टाईगर रिर्जव के कोर एवं अभयारण्य सरिस्का के वनक्षेत्र बीट कांकवाडी मे बिना अनुमति प्रवेश कर वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को नष्ट कर रात्रि मे आग जलाना व ठहरने के सम्बंध में गुरूग्राम के रहने वाले राजकुमार, धर्मसिंह यादव, रेवाड़ी के रहने वाले पिंकू यादव को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ वन अपराध के अर्न्तगत धारा 27, 29, 30, 32, 39, 52/51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 दर्ज किया गया।

आरोपियों के कब्जे से एक थार गाड़ी, एक कम्बल, एक लोई, दो मच्छरदानी फोल्डिंग, एक सिलिपिंग बैग, एक म्यूजिक बॉक्स मॉडलवॉस, तीन कपडों के बैग, एक आईस बॉक्स, एक बवल सीट, तीन फोल्डिंग चेयर कपड़ों वाली, एक टॉर्च, एक फोल्डिंग टेबल, बर्तन, तीन मोबाईल, एक लैपटॉप बरामद किया गया है। बता दें कि इस कार्यवाही के दौरान पंकज कुमार मीणा सहायक वन संरक्षक टहला (प्रशिक्षु), जितेन्द्र सिंह चौधरी क्षेत्रीय वन अधिकारी सरिस्का, योगेश कुमार गुर्जर क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रशिक्षु), देवेन्द्र मीणा वनपाल टहला, जितेन्द्र कुमार स. वनपाल, देशराज मीणा वनरक्षक, कानसिंह वनरक्षक, सूरज प्रसाद मीणा वृक्षपालक तथा बोर्डर होगमार्ड उपस्थित थे।

( रिपोर्ट- नितिन शर्मा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *