World Cup 2023 : Rohit Sharma सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, पिछले 3 वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार सबसे बूढ़ी टीम

World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगा।…

world cup 4 | Sach Bedhadak

World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होगा। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चोट के बाद लौटे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बगैर कोई मैच खेले ही टीम में शामिल किया गया है। जबकि वनडे में खराब फॉर्म से जूझ सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है। इन सब आलोचनाओं के बीच एक बात और ध्यान देने योग्य है।

यह खबर भी पढ़ें:- Video Viral : बाबर नहीं विराट की दीवानी हैं ये पाकिस्तानी लड़की, बोली-‘चाचा पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं’

दरअसल, पिछले 3 विश्व कप में चुनी गई भारतीय टीम से इस बार की स्क्वॉड का एनालिसिस करें, तो इस बार सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी टीम में चुने गए है। 15 सदस्यीय टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 30 की उम्र पार कर चुके हैं। इस स्क्वॉड में कप्तान रोहित शर्मा (36) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है।

shubhman gil 01 4 | Sach Bedhadak

शुभमन गिल सबसे कम उम्रदराज खिलाड़ी
अगर वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सबसे कम उम्र वाले क्रिकेटर की बात करें, तो इसमें ओपनर शुभमन गिल टॉप पर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उनकी उम्र सबसे कम है, शुभमन गिल अभी 23 साल के हैं। जबकि 29 साल की छूने वाले 4 खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (29), हार्दिक पांड्या (29), मोहम्मद सिराज (29) और अक्षर पटेल (29) हैं।

वर्ल्ड कप टीम में युवा प्लेयर
शुभमन गिल (23), ईशान किशन (25), कुलदीप यादव (28), श्रेयस अय्यर (28), हार्दिक पांड्या (29), मोहम्मद सिराज (29) और अक्षर पटेल (29)।

वर्ल्ड कप टीम के स्क्वॉड में सबसे उम्रदराज प्लेयर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा है। वह वर्तमान में 36 साल के हो गए है। विराट कोहली (34), रवींद्र जडेजा (34), मोहम्मद शमी (33), सूर्यकुमार यादव (32), केएल राहुल (31) और शार्दुल ठाकुर (31)।

m siraj 01 2 | Sach Bedhadak

पिछले 3 वर्ल्ड कप की तुलना में 2023 में सबसे उम्रदराज टीम
पुराने आकड़ों को देखें तो साल 2011 में धोनी की कप्तानी में चुनी गई भारतीय टीम की औसत उम्र 28.65 साल थी। वहीं साल 2015 में चुनी गई भारतीय टीम की औसत आयु 27.36 साल की थी। वहीं साल 2019 में विराट कोहली की अगुवाई में 29.92 साल थी। साल 2023 में चुनी गई भारतीय टीम की औसत आयु 30.07 है।

19 नवंबर को होगा वर्ल्ड कप का फाइनल
बता दें कि आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी। इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जायेगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) , अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *