World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से बाहर हुए Hardik Pandya, ये खतरनाक गेंदबाज लेगा उनकी जगह

World Cup 2023 : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके है। इस टूर्नामेंट के बीच…

hardik Pandya 01 11 1 | Sach Bedhadak

World Cup 2023 : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके है। इस टूर्नामेंट के बीच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे, लेकिन यह साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल किया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेसमेंट किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही है, वो 7 मैचों में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ना है। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जायेगे और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा।

World Cup 2023 : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके है। इस टूर्नामेंट के बीच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या सेमीफाइनल या फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे, लेकिन यह साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के लिए कोई भी मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल किया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेसमेंट किया गया है।

Prasidh Krishna 1 | Sach Bedhadak

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अजेय रही है, वो 7 मैचों में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ना है। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जायेगे और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा।

प्रसिद्ध कृष्णा के चयन ने चौकाया
वर्ल्ड कप में प्रसिद्ध कृष्णा का चयन भी टीम में हैरान करने वाला है, क्योंकि वो एक गेंदबाज है, पहले यह उम्मीद थी अगर हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह कोई भी ऑलराउंडर आएगा, लेकिन इस अनुभवहीन तेज गेंदबाज को शनिवार को टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी द्वारा अनुमत‍ि म‍िलने के बाद बाद टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कि 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ उस समय इंजर्ड हो गए, जब वो अपना पहला ओवर फेंक रहे थे। बाएं टखने में चोट लगने के बाद वो मैदान से बाहर भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे में रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 29 विकेट हैं। वो भारत की तरफ से आखिरी बार 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में आखिरी वनडे खेलने उतरे थे। वहीं उन्होंने टी20 में 2 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी खेले हैं, जहां उनके नाम कुल 4 विकेट दर्ज है।