T20 World Cup 2024 : कब होगी भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा? सामने आई तारीख, यहां जानें पूरी डिटेल्स

T20 World Cup 2024 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले महीने में ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था।…

team india 01 34 | Sach Bedhadak

T20 World Cup 2024 : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले महीने में ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था। इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होना है। अब सभी टीमों के फैंस चाहते है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेनी वाली देश अपनी-अपनी स्क्वॉड की घोषणा करें। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड की घोषणा करने की अंतिम तारीख 1 मई हो सकती है। आईसीसी की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई अपटेड सामने नहीं आई है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक 1 मई तक स्क्वॉड की घोषणा हो जायेगी। सिर्फ इतना ही नहीं हर टीम के पास प्रैक्टिस गेम खेलने आ ऑप्शन होगा, टीम अपने पहुंचने के हिसाब से प्रैक्टिस गेम खेलने का विकल्प ले सकती है।

यह खबर भी पढ़े:- IPL 2024 का शेड्यूल जारी, CSK और RCB के बीच खेला जायेगा ओपनिंग मैच

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमों को 1 मई तक 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा का ऐलान करना होगा। इसके अतिरिक्त 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 25 मई तक बदलाव किया जा सकेगा, लेकिन इसके बाद यदि कोई बदलाव करना होगा, इसके लिए आईसीसी टेक्निकल कमिटी का अप्रूवल लेना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी का ऐलान भी जल्द किया जायेगा। 2 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जायेगा। यह पहला मैच होगा, जब टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 असोसिएट देशों के बीच मैच के साथ होगा।

team india 02 2 | Sach Bedhadak

अगर टीम इंडिया के मैचों की बात करें, तो लीग राउंड में 4 में से तीन मैच न्यूयॉर्क में खेला जायेगा। जबकि एक मैच लॉडरहिल में होगा। टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। तीसरा मुकाबला 12 जून को अमेरिका के खिलाफ होगा और 15 जून को लीग राउंड का आखिरी मैच भारत कनाडा के खिलाफ खेलेगा। भारत के पहले तीन लीग मैच न्यूयॉर्क में खेले जायेंगे, जबकि आखिरी लीग मैच लॉडरहिल में होगा।