IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों 191 रन पर किया पाकिस्तान को पस्त, अब इंडिया के बल्लेबाज दिखाएंगे दम

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में भारत-पाकिस्तान का मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।…

Copy of ashok gehlot 19 | Sach Bedhadak

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में भारत-पाकिस्तान का मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आउट कर दिया है। अब भारत को 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम करना है।

भारत की शानदार गेंदबाजी

  • मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रन पर ऑल आउट कर दिया है। मैच में सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
  • दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और लग रहा था कि टीम आसानी से 300 से ज्यादा रन बना लेगी। बाबर अर्धशतक बनाकर खेल रहे थे। वहीं, रिजवान भी क्रीज पर जम चुके थे। हालांकि सिराज ने एक बार फिर इस साझेदारी को तोड़ा और बाबर को आउट किया। यहीं पर पाकिस्तान की पारी पटरी से उतर गई। पाकिस्तान का तीसरा विकेट 155 रन पर गिरा और आधी टीम 166 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।
  • कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। जब वह 33वें ओवर में गेंदबाजी करने आये तो पाकिस्तान का स्कोर 162/3 था। वहीं, जब उनका ओवर खत्म हुआ तो पाकिस्तान का स्कोर 166/5 था। इसी ओवर में कुलदीप ने सउद शकील को विकेटों के सामने फंसाया और इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। क्योंकि एक छोर पर ऑलराउंडर बल्लेबाजी करने आए थे।
  • पाकिस्तान के 166 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद बुमराह ने विकेट लेने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने पहले रिजवान और फिर शादाब खान को बोल्ड किया। पाकिस्तान ने 171 रनों पर सात विकेट खो दिए थे और पाकिस्तानी गेंदबाज़ बल्लेबाज़ी करने आए थे। यहां से पाकिस्तान के लिए 200 रन का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था।