राजस्थान शिक्षा विभाग में जल्द होगी 1 लाख भर्ती, शिक्षा मंत्री ने शारीरिक शिक्षक के 6 हजार पदों को लेकर की घोषणा

जयपुर। राजस्थान सरकार जल्द ही बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आने वाली है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के मुताबिक राजस्थान में शीघ्र ही…

Rajasthan Education Department will soon have 1 lakh recruitment, Education Minister announced about 6 thousand posts of physical teacher

जयपुर। राजस्थान सरकार जल्द ही बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आने वाली है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के मुताबिक राजस्थान में शीघ्र ही 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिससे लाखों युवाओं को एक ओर सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। बता दें कि 16 अप्रैल को सत्कार कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें बीडी कल्ला ने घोषणा की कि राज्य में 1 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही शारीरिक शिक्षकों के पदों को भी भरा जाएगा। 

शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की घोषणा की

सत्कार कार्यक्रम 2023 कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आगामी दिनों में शिक्षा विभाग में 1 लाख पद भरे जाएंगे। साथ ही शारीरिक शिक्षकों के लिए 6 हजार पदों पर भर्ती भी होगी। ऐसे में लंबे समय से शारीरिक शिक्षक की तैयारी कर रहे युवाओं के सपने साकार होंगे।

बीजेपी पर साधा था निशाना

मंत्री कल्ला ने इस कार्यक्रम में बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोगों को हिंदू धर्म की परिभाषा भी नहीं आती है। राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। जबकि केंद्र सरकार कुछ नहीं करती है, मैं सभी शिक्षक संगठनों में वार्ता करूंगा और आगामी चुनाव काम और सेवा के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसी भी प्रकार से हमारी मदद नहीं कर रही है। 

(Also Read- अब त्रिपुरा में भी बंद हुए स्कूल, लू और तेज गर्मी के कारण लिया बड़ा फैसला, आज से 23 अप्रैल तक सभी विद्यालय बंद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *