CDPO में नौकरी का सुनहरा मौका, आवेदन करने के साथ क्या है सलेक्शन प्रोसेस, देखे डिटेल्स

युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। JPSC यानी झारखंड लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) के 64 पदों के लिए भर्ती निकाली है। सीडीपीओ पद के लिए फॉर्म भरने की आखरी तारीख 16 अगस्त 2023 है।

image 14 | Sach Bedhadak

जयपुर। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। JPSC यानी झारखंड लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) के 64 पदों के लिए भर्ती निकाली है। सीडीपीओ पद के लिए फॉर्म भरने की आखरी तारीख 16 अगस्त 2023 है। इस पद के लिए आवेदन जेपीएससी की वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर किया जा सकता है। बता दें झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई से बढा कर 16 अगस्त कर दी थी।

64 पदों के लिए है भर्ती

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) के कुल 64 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 34 पद, एससी के लिए 2 पद, एसटी के लिए 21 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 6 पद, बीसी I के लिए 1 पद दिए है।

आवेदन से पहले जाने पहले ये जानकारी

  • बाल विकास परियोजना अधिकारी पद पर नौकरी लगने के बाद 9300-34800 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 22 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • सीडीपीओ के पद पर आवेदन करने वाले व्यक्ति के लिए ग्रेजुएट होना जरुरी है।
  • चयन प्रक्रिय के लिए लिखित परीक्षा के बाद वॉक-इन-इंटरव्यू होगा, उसके बाद मैरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • सीडीपीओ के पद पर आवेदन करने की फीस यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (अनुसूची I) / बीसी (अनुसूची-II) के लिए 600/- रुपये के साथ बैंक शुल्क रखा गया है, वहीं, झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 150/- रुपये के साथ बैंक शुल्क लिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *