CUET-UG की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने CUET-UG की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। ऐसे करें चेक।

CUET UG Answer Key 2023 | Sach Bedhadak

जयपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने CUET-UG की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित अन्य विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए इस वर्ष 21 मई से 23 जून तक नौ चरणों में यह परीक्षा देश के 387 शहरों और 24 विदेशी शहरों में आयोजित की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें:-10वीं के बाद क्या सब्जेक्ट लें? डॉक्टर बनें या इंजीनियर…सारी शंकाएं दूर करेगी राजस्थान सरकार की ये पहल

परीक्षा में करीब 14 लाख 90 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की और क्वेश्चन पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा दे चुका कोई भी स्टूडेंट अगर आंसर की से संतुष्ट नहीं है तो वह 200 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान कर आंसर की को चुनौती दे सकता है।

कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा उत्तर कुंजी को चुनौती देने की पुष्टि विषय विशेषज्ञों का दल करेगा और अगर किसी छात्र की चुनौती को सही पाया जाता है तब उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा जो सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-AIIMS जोधपुर में भर्ती शुरू, इन 303 पदों पर कर सकते हैं आवेदन

ऐसे चेक करें आंसर की

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार आंसर की टैब पर जाएं।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन करें।
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार CUET उत्तर कुंजी/प्रश्न पत्र/रिकॉर्ड किए गए उत्तरों को चेक करें।
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करें।
स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *