Independence Day : इस बार देश के नाम संबोधन में 83 मिनट बोले पीएम मोदी, जानें सबसे ज्यादा कब बोले?

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के अवसर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया, उनका यह संबोधन पूरे 83 मिनट…

modi05 | Sach Bedhadak

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के अवसर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया, उनका यह संबोधन पूरे 83 मिनट का था। इस भाषण में उन्होंने कई मुद्दों को रखा। जिनमें उन्होंने महिलाओं के सम्मान, अगले 25 साल का विजन, 5 संकल्प, पीएम समग्र स्वास्थ्य मिशन’ के विस्तार, गांधी, नेहरू, सावरकर का जिक्र भी किया। लेकिन इस 83 मिनट के भाषण से उन्होंने अपने और देश की आजादी से लेकर अब तक सबसे लंबे समय के भाषण का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। यहां हम आपको बताते हैं कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 सालों के स्वतंत्रता दिवस के भाषणों में कितना समय लिया।

साल 2021

2021.. | Sach Bedhadak

साल 2021 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण 88 मिनट का दिया था। जो कि आजादी के बाद से लेकर अब तक का सबसे लंबे समय का भाषण है। इस भाषण में उन्होंने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया था।

साल 2020

2020... | Sach Bedhadak

साल 2020 में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 86 मिनट का भाषण दिया था । इस भाषण में उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया था। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देश के वैज्ञानिकों को बधाई और हौसलाआफजाई की थी।

साल 2019

2019.... | Sach Bedhadak

साल 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने कुल 93 मिनट का भाषण दिया था। इस संबोधन में उन्होंने अपने और अब तक के सबसे लंबे भाषण से 3 मिनट कम का संबोधन दिया था। उनका यह भाषण अब तक दूसरा सबसे लंबा भाषण माना जाता है।

2018

2018.... | Sach Bedhadak

15 अगस्त 2018 को लाल किले से प्रधानमंत्री ने कुल 83 मिनट का भाषण दिया था। यानी इस बार यानी 2022 के संबोधन के बराबर 2018 का संबोधन था।

15 अगस्त 2017 के राष्ट्र के नाम संबोधन में 56 मिनट लंबा भाषण दिया था। इसके पहले साल 2016 में 96 मिनट, 2015 में 86 मिनट, 2014 में 65 मिनट का भाषण दिया था। साल 2016 का 96 मिनट का भाषण दिया था तो आजादी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा भाषण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *