गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी का हुआ गठन, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा गया है नाम

कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले गुलाम नबी आजाद ने आखिर आज अपनी पार्टी का गठन कर ही लिया। जम्मू कश्मीर…

गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी का हुआ गठन

कांग्रेस छोड़ कर अलग पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले गुलाम नबी आजाद ने आखिर आज अपनी पार्टी का गठन कर ही लिया। जम्मू कश्मीर के श्री नगर से प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पार्टी के गठन का औपचारिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है।

प्रेस कांफ्रेंस में गुलाम नबी ने पार्टी के झंडे का भी अनावरण किया। इस झंडे में तीन रंग की वर्टिकल पट्टिय़ां हैं। सबसे पहले नीला रंग बीच में सफेद सबसे किनारे पीला रंग है। उन्होंने झंडे का अनावरण करते हुए कहा कि सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है।

बता दें कि गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद बड़ी संख्या में जम्मू कश्मीर के विधायकों, पार्षदों और कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *