भाजपा के नए संसदीय बोर्ड का ऐलान, बाहर हुए शिवराज सिंह-गडकरी-शहनवाज हुसैन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के नए संसदीय बोर्ड का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा नई चुनावी समिति का…

jp nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के नए संसदीय बोर्ड का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा नई चुनावी समिति का भी गठन कर दिया है। इस संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे। वहीं बोर्ड के सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh), गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah), बीएस येदुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया, बीएल संतोष शामिल हैं।

LIST 3 | Sach Bedhadak

बता दें कि बीएल संतोष इस बोर्ड के सचिव भी होंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बोर्ड में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को हटाया गया है। उन्हें चुनावी समिति में भी शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को भी नेता को इसमें जगह नहीं मिली है।

LIST 5 | Sach Bedhadak

भाजपा की चुनावी समिति में संसदीय बोर्ड के सदस्यों के अलावा भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, वनथी श्रीनिवास शामिल हैं। इस समिति के अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे औऱ सचिव बीएल संतोष होंगे। बता दें कि राजस्थान से ओम प्रकाश माथुर औऱ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव इस समिति में शामिल हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस लिस्ट से शहनवाज हुसैन का भी नाम गायब है। विशेषज्ञों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडगरी और शहनवाज हुसैन का इन लिस्ट से नाम गायब होना हैरानी की बात है। लेकिन भाजपा की इसमें भी कोई रणनीति है। जो आने वाले समय में सबके सामने होगी।

यह भी पढ़ें- देश के इन ‘माननीयों’ पर दर्ज है गंभीर आपराधिक मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *