ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Hina Khan ने लंबा नोट लिख दी सफाई, बोली-‘मैं कोई साधू नहीं…’

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपनी मक्का-मदीना की ट्रिप पर हुई भयंकर ट्रोलिंग के बाद अपनी ओर से सफाई दी है। अदाकारा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब एक लंबा नोट कर अपनी बात रखी है।

hina khan | Sach Bedhadak

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान हाल ही उमराह पहुंचीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी मक्का-मदीना की यात्रा की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह मस्जिद में पोज देती दिख रही हैं। लोगों ने जैसे ही हिना की ये तस्वीरें देखी तो उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। हिना की ये तस्वीरें सेाशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। यहां तक कि एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को ऑफ तक करना पड़ा। हालांकि, हिना ने भी हेटर्स को करारा जवाब दिया।

यह खबर भी पढ़ें:-127 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद इस कंपनी के शेयरों में तकड़ा उछाल, निवेशक हुए मालामाल

इस ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर हिना खान खूब ट्रोल हुई और बाद में उन्होंने अपनी और से सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह हो रहा है…ठीक है, आप लोगों को बता दूं….जब मैंने घर छोड़ा तो मैंने डेढ़ दिन तक उमरा करने का फैसला किया, जो व्यावहारिक और शारीरिक रूप से संभव नहीं था….मैंने गलत अनुमान लगाया, गलत गणना की, मुझे भी रजमान के पवित्र महीने में उमराह करने के लिए मुझे पहले मदीना और फिर मक्का करने का एहसास नहीं था। मैंने बिल्कुल उल्टा किया (हालांकि कोई शिकायत नहीं) मैंने वास्तव में मदीना शरीफ में अपने समय और रोजे का आनंद लिया….लेकिन कहीं गहरे में था संतोष नहीं और थोड़ा सा दुख की बात है कि मेरा एक उमराह रह गया। ‘

यह खबर भी पढ़ें:-डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS सिर्फ 2.80 रुपए में 70 दिनों की वैलिडिटी भी

हिना खान ने कहा, ‘मैं वास्तव में रमजान में उमरा करना चाहती थी। खासकर जब आप मक्का शरीफ के इतने करीब हों…लेकिन मैंने फैसला किया कि यह भगवान की इच्छा है और मैं इसे अगली बार हासिल करूंगी…अगले साल रमजान के महीने में उमराह के लाए आऊंगी। फिर से मेरी घर से वापसी की उड़ान मदीना से थी और मैं अपनी मां को अब आगे की यात्रा के फोर्स नहीं कर सकती थी, क्योंकि वह व्हीलचेयर पर बंधी हुई है। मुझे इस बात की कोई इच्छा नहीं थी। भगवान के पास कुछ अच्छा था….फिर भी इस भगवान ने फरिश्ता को भेजा और हमने रमजान में उमराह करने के लिए कुछ घंटों के लिए वापस मक्का जाने का फैसला किया। अब इसको खुद का बुलावा ना कहूं तो क्या कहूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *