Alia Bhatt: आलिया के सपोर्ट में उतरे सितारे, बोले ‘एक महिला अपने घर में सेफ नहीं’

Alia Bhatt: आलिया भट्ट हिन्दी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। वो जब भी मीडिया के सामने आती हैं तो हंसती-मुस्कुराती ही नजर…

Alia Bhatt

Alia Bhatt: आलिया भट्ट हिन्दी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। वो जब भी मीडिया के सामने आती हैं तो हंसती-मुस्कुराती ही नजर आती हैं। लेकिन उसी मीडिया ने ऐसा कुछ किया है जिसके चलते एक्ट्रेस को पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ गई। दरअसल हुआ यूं कि, आलिया की कुछ तस्वीरें एक न्यूज पोर्टल ने उनकी परमिशन के बिना ही पोस्ट कर दी, यही नहीं न्यूज पोर्टल के दो लोगों ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर लीं। यह तस्वीरें तब की हैं, जब वह अपने कमरे में बैठी हुई थीं। इस बात पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर न्यूज पोर्टल की जमकर क्लास लगाई। अब इस वाकये पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने आलिया को सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

आलिया सोशल मीडिया पर शेयर किया एक नोट

आलिया का इस बात पर गुस्सा होना जायज है वो इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, ‘क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हैं…मैं हर दोपहर की तरह नॉर्मली अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी थी, तभी मुझे ऐसा लगा कि मुझे कोई देख रहा है..जैसे ही मैंने ऊपर देखा, दो आदमी मेरे घर के पड़ोस वाली बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े थे। क्या ऐसा करना सही है क्या किसी को ऐसा करने की इजाजत मिल सकती है? क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी है।’ इसके साथ ही आलिया ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।’

Alia Bhatt: अनुष्का ने बताई अपनी आपबीती

Screenshot 2023 02 22 100539 | Sach Bedhadak

इस घटना के बाद कई सितारे आलिया के फेवर में उतरकर आए हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने भी अपनी स्टोरी में लिखा कि, ‘ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं, जब इन लोगों ने ऐसी हरकत की हो। करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था। इसके बाद हमने इनकी जमकर क्लास लगाई थी। इन्हीं लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था।’

करण जौहर ने भी लगाई माडिया की क्लास

Screenshot 2023 02 22 100902 | Sach Bedhadak

Alia Bhatt: आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण ने भी मीडिया की क्लास लगाई है। करण जौहर लिखते हैं, ‘इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है। यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है। मनोरंजन जगत में मीडिया को और पैपराजी को हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा स्पेस देता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें। इसकी एक लिमिट होती है। कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है। यह बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *