Multibagger Stocks : इस पैनी स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 3 रुपए से चढ़कर पहुंचा 900 रुपए के पार

Multibagger Stocks : आईटी सेक्टर कंपनी डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems and Solutions Ltd) के शेयरों ने छप्परफाड़ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। गुरूवार…

share Market 01 26 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : आईटी सेक्टर कंपनी डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems and Solutions Ltd) के शेयरों ने छप्परफाड़ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। गुरूवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद डायनाकन्स सिस्टम्स के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 916.65 रुपए पर पहुंच गए हैं। जो 52 वीक का नया हाई है। डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयर पिछले 10 साल में 3 रुपए से बढ़कर 900 रुपए के पार पहुंच गए है। बता दें कि 13 जून 2014 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 3 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 900 रुपए के पार पहुंच गए है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 29000 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 283.30 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश

10 साल में निवेशकों को बनाया करोड़पति
डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems and Solutions Ltd) के शेयरों में पिछले 10 साल में छप्परफांड रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 13 जून 2014 को बीएसई पर 3 रुपए के भाव था, जो वर्तमान में बढ़कर 900 रुपए के पार पहुंच गया है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 3 करोड़ रुपए का मालिक होता है।

image 18 | Sach Bedhadak

5 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड (Dynacons Systems and Solutions Ltd) के शेयर पिछले 5 साल में 2,894% से अधिक का रिर्टन दिया है। बता दें कि 22 फरवरी 2019 को कंपनी के शेयर 29.50 रुपए के भाव थे। जो वर्तमान में बढ़कर 900 रुपए के पार पहुंच गए है। पिछले एक साल में डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयरों में 130 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है।