Multibagger Stock : टाटा ग्रुप के इस शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत, 1 लाख रुपए के निवेश के बना डाले 88 लाख

Multibagger Stock : टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयरों में 35% से…

tata grup 01 1 1 | Sach Bedhadak

Multibagger Stock : टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले पांच दिनों में कंपनी के शेयरों में 35% से ज्यादा की ताकड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर मंगलवार को 2.85% की गिरावट के साथ 4,394 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 20 साल में यह शेयर 50 रुपए से चढ़कर 4300 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 8200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का सबसे हाई 4,736.60 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 1,730 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:-9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी ये कंपनी, सालभर में किया पैसा दौगुना, अब ‘पीएम-ई-बस प्रोग्राम’ के ऑर्डर पर नजर

3 साल में दिया 400% से ज्यादा का उछाल
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल में 400% से अधिक का उछाल देखने को मिला है। बता दें कि 23 अक्टूबर को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 854 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 4,394 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 400% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 3 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखते तो मौजूदा वक्त में 5 लाख रुपए का मालिक होता।

image 26 | Sach Bedhadak

20 साल में बदली निवेशको की किस्मत
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों की किस्मत बदली दी है। बता दें कि 2 मई 2003 करे यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 50 रुपए पर जा पहुंचे हैं। जो वर्तमान में 4400 रुपए के करीब है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 8200 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति ने 2 मई 2003 को टाटा इंनवेस्टमेंट के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखते तो मौजूदा वक्त में 88 लाख रुपए का मालिक होता।