Multibagger Stock : 1.95 रुपए से चढ़कर 210 रुपए के पार पहुंचा ये शेयर, 1 लाख के बना डाले 1 करोड़ रुपए

Multibagger Stock : ध्रुव कैपिटल सर्विसेज के शेयरों ने पिछले ढ़ाई साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह…

share Market 01 13 | Sach Bedhadak

Multibagger Stock : ध्रुव कैपिटल सर्विसेज के शेयरों ने पिछले ढ़ाई साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 7800% की ताबड़तोड़ तेजी आई है। बता दें कि 23 अप्रैल 2021 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1.95 रुपए के भाव था। जो 28 दिसंबर 2023 को चढ़कर 210 रुपए के पार पहुंच गए है। आज यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 210.05 रुपए पर बंद हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: Tata Group की इस कंपनी ने बनाया मालामाल, सालभर में निवेशकों के पैसा डबल

ढ़ाई साल में 1 लाख रुपए के बना डाले 1 करोड़ रुपए

ध्रुव कैपिटल सर्विसेज के शेयरों ने पिछले ढ़ाई साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। यह शेयर ने इस अवधि के दौरान 7800% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक 23 अप्रैल 2021 को इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेशक करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का मालिक होता।

image 47 | Sach Bedhadak

जानिए इस शेयर का प्रदर्शन
2023 के 12 महीनों में से शेयर ने 7 में सकारात्मक रिटर्न दिया है। 1 अगस्त में सपाट था और बाकी 4 महीनों में लाल रंग में था। सभी 7 महीनों में इसने डबल डिजिट में रिटर्न दिया है, जो कि शानदार था। जनवरी में यह स्टॉक में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली है। इसके बाद सितंबर में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नवंबर और अप्रैल दोनों में यह लगभग 53% बढ़ गया। पिछले एक महीने में यह शेयर 140 रुपए से चढ़कर 210 रुपए के स्तर के पार पहुंच गया है। यह स्टॉक आज 28 दिसंबर को 210.05 रुपए के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 21.24 रुपए है।

कंपनी के तिमाही नतीजे
सितंबर तिमाही में ध्रुव कैपिटल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 2.6 लाख रुपए हो गया है। इसी बीच सितंबर तिमाही में इसकी कुल इनकम बढ़कर 28.5 लाख रुपए हो गई है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 6.3 लाख रुपए थी। बता दें कि यह कंपनी भारत में एक गैर-बैंकिग फाईनंस कंपनी है। कंपनी फाइनेंस और निवेश सर्विसेज देती है।