Tata Group की इस कंपनी ने बनाया मालामाल, सालभर में निवेशकों के पैसा डबल

देश के सबसे पुरानी कंपनी टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने इस साल 2023 में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी का…

money 01 | Sach Bedhadak

देश के सबसे पुरानी कंपनी टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने इस साल 2023 में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी का नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) है, जिसमें 1 लाख रुपए लगाने वाले निवेशकों की रकम सालभर में 2 लाख रुपए बना दिया है। पिछले एक दशक में इस शेयर ने अपने निवेशकों को फायदा मालामाल बना दिया है और कभी भी अपने निवेशको को निगेटिव रिटर्न नहीं दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 3059.70 रुपए है और वहीं 52 वीक का हाई लेवल 1155 रुपए है। 105571 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन
बता दें कि 10 साल पहले यह शेयर यानी 13 दिसंबर 2013 को ट्रेंट लिमिटेड की कीमत महज 101 रुपए थी, जो बीते शुक्रवार को बढ़कर 2968 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। बीते 5 साल में इसने अपने शेयरहोल्डर्स की दौलत में रॉकेट की रफ्तार से इजाफा करते हुए 72.25 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। 28 दिसंबर 2018 को कंपनी को शेयर 361 रुपए के भाव था।

tata 20 | Sach Bedhadak

सालभर में कंपनी ने बनाया मालामाल
साल 2023 में ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) के शेयरों ने अपने निवेशकों को की रकम को दौगुना कर दिया है। इस अवधि में कंपनी ने निवेशकों को 118.64 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते 26 दिसंबर 2022 इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1357.50 रुपए थी, जो अब बढ़कर दौगुने से ज्यादा हो गई है। इसके मुताबिक देखें तो शेयर की कीमत में एक साल में 1610.50 रुपए का इजाफा हुआ है।

image 45 | Sach Bedhadak

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
इस कंपनी का कारोबार ट्रेंट लिमिटेड रिटेल, ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी हुई है। इस कंपनी के प्रमुख ब्रांड्स में जूडियो और वेस्टसाइड शामिल हैं। इनके देशभर में 500 से ज्यादा स्टोर हैं। टाटा की यह कंपनी एक लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली लिस्ट में शामिल है।