420 रुपए से चढ़कर 19000 के पार पहुंचा ये शेयर, अब कंपनी हर शेयर पर बांटेगी 280 रुपए का डिविडेंड

बॉश लिमिटेड (Bosch Ltd) के शेयरों ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 420…

Bosch 01 | Sach Bedhadak

बॉश लिमिटेड (Bosch Ltd) के शेयरों ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 420 रुपए से बढ़कर 19000 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 4000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 3 मई 2003 को यह शेयर 420 रुपए के भाव था, जो 12 मई को 2.44% की गिरावट के साथ 19473.90 रुपए पर बंद हुआ है।

शानदार मुनाफे के चलते कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बॉश ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए हर शेयर पर 280 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए 14 जुलाई 2023 की एक्स-डेट फिक्स की है। बॉश लिमिटेड 10 अगस्त 2023 का या इसके बाद डिविडेंड पेमेंट करेगी।

यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख

image 68 | Sach Bedhadak

कुल 480 रुपए का डिविडेंड दे रही है कंपनी

फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए बॉश लिमिटेड का कुल डिविडेंड भुगतान 480 रुपए हो जायेगा। कंपनी ने मार्च 2023 में 200 रुपए का अंतरिम डिविडेंड पेमेंट किया था। बॉश लिमिटेड कंज्यूमर गुड्स, एनर्जी एंड बिल्डिंग टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और मोबिलिटी सॉल्यूशंस से संबंधी सर्विसेज उपलब्ध कराती है। YTD में इस साल बॉश लिमिटेड में 10.65% की तेजी दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में 45.04% का शानदार रिटर्न दिया है।

image 69 | Sach Bedhadak

मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ 398 करोड़ का लाभ
बॉश लिमिटेड (Bosch Ltd) को मार्च तिमाही 2023 में 398.10 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। 2022-23 की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 13.45% बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में बॉश लिमिटेड को 350.90 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22.72 फीसदी बढ़कर 4063.40 करोड़ रुपए पहुंच गया है। एक साल की समान अवधि में बॉश लिमिटेड का रेवेन्यू 3311 करोड़ रुपए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *