Multibagger Stocks : 1 साल में इस बैंक ने किया पैसा डबल, तिमाही नतीजे देखकर खिले निवेशकों के चेहरे

Multibagger Stocks : आरबीएल बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिया है। कंपनी के तिमाही नतीजे भी…

rbl bank 01 | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : आरबीएल बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिया है। कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे हैं। शनिवार को जारी किए गए जून तिमाही के नतीजों में आरबीएल बैंक ने बताया है कि उसका शुद्ध लाभ पिछले तीन महीनों में 288 फीसदी रहा है। बता दें कि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 201 करोड़ रुपए रहा था।

यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : AC बनाने वाली कंपनी ने बदली निवेशकों की किस्मत, 10 हजार के बना डाले 6.95 करोड़

image 66 | Sach Bedhadak

1 साल में डबल किए पैसे
आरबीएल बैंक के शेयरों ने सालभर में अपने निवेशकों के पैसों को डबल कर दिए गए है। बता दें कि 25 जुलाई 2022 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 94.70 रुपए के भाव था। जो 22 जुलाई 2023 को बढ़कर 220 रुपए के पार पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 134.11% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश करता तो मौजूदा वक्त में उसकी रकम बढ़कर 2 लाख रुपए से ज्यादा हो जाती।

image 65 | Sach Bedhadak

आरबीएल बैंक के तिमाही नतीजे
आरबीएल बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तेजी से सुधार हुआ है, इसका कारण ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPAs) घटकर 3.22 फीसदी हो गई है। पिछले साल इसी तिमाही में जीएनपीएएस 4.08 फीसदी रहा था। वहीं, नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट गिरकर जून तिमाही में 1.16 फीसदी आ गया है।

आरबीएल बैंक के शेयरों में पिछले 1 महीने में 33.15% और 6 महीने में 32.44% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 4.48% का उछाल देखने को मिला है। YTD पर इस साल यह शेयर अबतक 22.25% तक बढ़ चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 230.50 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 89.40 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 13172 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *