Multibagger Stocks : इस पैनी स्टॉक बनाया करोड़पति, अब विदेशी कंपनी से डील, होगा जबरदस्त मुनाफा

Multibagger Stocks : संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी…

samvardhana motherson international | Sach Bedhadak

Multibagger Stocks : संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (Samvardhana Motherson International Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह विंची एनर्जी से फ्रांस स्थित सर्मा एंटरप्राइज में 100% साझेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह डील 589,728,600 करोड़ रुपए की है। यह डील संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल अपनी सब्सिडयरी संवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (SMRPBV) के माध्यम से करेगी। यह डील 6 माह के अवधि के भीतक पूरी होने की उम्मीद है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा

image 65 | Sach Bedhadak

1 लाख के निवेश पर बनाए 1.22 करोड़

बता दें कि 2 मई 2003 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 68 पैसे के भाव था जो वर्तमान में बढ़कर 80 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान संवर्धन मदरसन के शेयर ने 115,150% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति साल 2003 में इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो मौजूदा वक्त में वो 1.22 करोड़ का मालिक होता।

image 66 | Sach Bedhadak

पिछले एक साल में दिया मामूली रिटर्न

डील संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मामूली रिटर्न दिया है। बता दें कि 17 जून 2023 को यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 77.47 रुपए के भाव था, जो 17 जून 2023 को मामूली बढ़त के साथ 82.60 रुपए पर पहुंच गया है।

इस अवधि के दौरान इस शेयर में 6.62% की तेजी देखने को मिली है। YTD में इस साल यह शेयर अबतक 9.11% का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 91.67 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 61.80 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 55668 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *